JEE-Main 2024: शौचालय ब्रेक लेने के बाद जेईई-मेन कैंडिडेट्स की फिर से होगी तलाशी, दोबारा से होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2042199

JEE-Main 2024: शौचालय ब्रेक लेने के बाद जेईई-मेन कैंडिडेट्स की फिर से होगी तलाशी, दोबारा से होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज

National Test Agency 2024: इस बार जेईई (मेन)-2024 का एग्जाम अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में आयोजित होगी. ये टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से  24 जनवरी से एक फरवरी तक होगा. जबकि इस एग्जाम का रिजल्ट 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.  

 

JEE-Main 2024: शौचालय ब्रेक लेने के बाद जेईई-मेन कैंडिडेट्स की फिर से होगी तलाशी, दोबारा से होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज

JEE-Main 2024: नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा सालाना आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम को लेकर एक नया रूल आया है. जेईई-मेन के एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अब शौचालय के लिए ब्रेक लेने के बाद भी दोबारा से जामातलाशी और बायोमेट्रिक की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसकी जानकारी एनटीए ( National Test Agency ) के अफसरों ने दी.
 
इस प्रक्रिया से कैंडिडेट्स के अलावा अफसरों, परीक्षकों, स्टाफ मेंबरों और लंच परोसने में मदद करने वालों को भी गुजरना होगा. 

वहीं, एनटीए डाइरेक्टर, सुबोध कुमार सिंह ने बताया, ‘‘इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों के इस्तेमाल या छद्म उपस्थिति का एक भी मामला न हो. हमारे पास पहले से ही सख्त मैकेनिज्म (तंत्र) हैं, लेकिन यह यकीनी बनाने के लिए है ऐसी एक भी घटना न हो.’’

बता दें कि एजेंसी इससे पहले से एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स की जांच कराती है और बायोमेट्रिक के जरिए उपस्थिति भी दर्ज करती आई है.  सिंह ने आगे कहा, ‘‘यही प्रक्रिया आगे चलकर दूसरे एग्जामों के लिए भी लागू की जाएगी.’’

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एनआईटी और आईआईटी ( Indian Institute of Information Technology ) जैसे टेक्निकल इंस्टीट्यूशन में दाखिले के लिए ये इम्तिहान होता है. मेरिट लिस्ट के टॉप 20 फीसद कैंडिडेट्स आईआईटी की एंट्रेंस एग्जाम जेईई (एडवांस्ड) में बैठने के लिए इजाजत मिलती है.

अंग्रेजी, उर्दू समेत 13 भाषाओं में होंगे एग्जाम 
 वहीं, इस बार जेईई (मेन)-2024 का एग्जाम अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं- हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. ये टेस्ट  कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से  24 जनवरी से एक फरवरी तक होगा. जबकि इस एग्जाम का रिजल्ट 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. 

 12.3 लाख स्टूडेंट्स ने कराएं हैं रेजिस्ट्रेशन 
NTA एग्जाम के लिए इस बार टोटल 12.3 लाख स्टूडेंट्स ने रेजिस्ट्रेशन कराए हैं. जबकि,  द्वि-वार्षिक एग्जाम का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया जाएगा.

Trending news