Mass Shooting in Hindi: एटीएफ के मुताबिक 2021 में अमेरिका में बीस हजार के करीब संदिग्ध घोस्ट गंस मौजूद पाई गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक हालिया वर्षों में अमेरिका में फायरिंग से 20 हजार 726 लोगों की मौत हो चुकी है.
Trending Photos
New York Mass Shooting: न्यूयार्क के सब-वे स्टेशन पर मास शूटिंग के दौरान कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. मेट्रो स्टेशन के परिसर में सिक्योरिटी फोर्सेस ने विस्फोटक भी बरामद किया है. मास शूटिंग की यह घटना लोकल समय के मुताबिक सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर ब्रुकलीन के सनसेट पार्क के 36 स्ट्रीट सब-वे पर पेश हुई.
खबरों के मुताबिक पुलिस एक संदिग्ध को तलाश कर रही है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसने गैस मास्क और कंस्ट्रक्शन जैकेट पहन रखा था. पुलिस ने पूरे इलाके का घेराव कर लिया है. इसके अवाला पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी के मुताबिक प्रेसिडेंट बाइडेन को हमले की विस्तार से जानकारी दे दी गई है. प्रशासन के सभी सीनियर ऑफिसर्स न्यूयार्क के मेयर इरिक एडम्स और पुलिस कमिश्नर के संपर्क में हैं. हमले की जांच FBI ने शुरु कर दी है.
30 साल पहले हुई ज़बरदस्त बारिश ने इमरान खान बनाया था पाकिस्तान का प्रधानमंत्री!
इस हादसे से एक दिन पहले ही अमेरीकी सद्र जो बाइडेन ने घोस्ट गन की प्रोडेक्शन पर रोक लगाने के लिए नया कानून बनाने का ऐलान किया था. वाजे हो कि अमेरिका में मास शूटिंग की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार पर लगातार दबाब बनाया जा रहा है. पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भी ये मुद्दा हावी रहा था लेकिन मजबूत गन लॉबी की वजह से इस हवाले से कोई कंस्ट्रक्टिव डेवलॉपमेंट नहीं हो पा रहा था.
आपको बता दें कि घोस्ट गन देसी साफ्त की बंदूक होती है जो निजी तौर पर बनाई जाती है इसका लाइसेंस जारी नहीं किया जाता. सीरियल नम्बर न होने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए इन हथियारों की तलाश काफी मुश्किल होती है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2016 के मुकाबले 2021 में अमेरिका में घोस्ट बंदूकों की तादाद में दस गुना का इजाफा हुआ है.
VIDEO: सेहरी का वक्त हो चुका है, उठना है तो उठिए वर्ना अजान दे देंगे, आपके बाप के नौकर नहीं हैं
क्या होती है मास शूटिंग (What is Mass Shooting)
एटीएफ के मुताबिक 2021 में अमेरिका में बीस हजार के करीब संदिग्ध घोस्ट गंस मौजूद पाई गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक हालिया वर्षों में अमेरिका में फायरिंग से 20 हजार 726 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें खुदकुशी का मामला शामिल नहीं है. इनमें 693 मामले मास शूटिंग के हैं. बता दें कि मास शूटिंग उस हमले को कहा जाता है जिनमें कम से कम चार लोगों को निशाना बनाया जाता है. 693 माश शूटिंग में अब तक 702 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2800 से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं.
Zee Salaam Live TV: