इसके अलावा जो लोग टेस्ट स्ट्रिप कि पिक्चर उसी मोबाइल से खींचनी होगी जिसमें ऐप इंस्टाल की गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच भारतीयों को एक बड़ा हथियार मिलने वाला है. दरअसल अब लोगों को कोरोना टेस्टिंग के परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे कोरोना की जांच कर सकेगा. इसको लेकर एक किट तैयार की गई है. जिसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंजूरी दे दी है.
ICMR ने जिस किट को मंजूरी दी है वह रैपिड एंटीजन किट है. इस किट के ज़रिए लोग घरों में ही नाक के ज़रिए कोरोना सैंपल ले सकेंगे. जानकारी के मुताबिक होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के ज़रिए मैनुअल पर अमल करना होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसी ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी.
इसके अलावा जो लोग टेस्ट स्ट्रिप कि पिक्चर उसी मोबाइल से खींचनी होगी जिसमें ऐप इंस्टाल की गई है. आपके ज़रिए ऐप को दी गई जानकारी सीधे ICMR के पास सेव हो जाएगी. टेस्टिंग के लिए कुछ नियम भी लागू किए गए हैं. जिन पर अमल करना लाजमी होगा.
यह भी पढ़ें: Corona से ठीक होने के कितने महीने बाद लगवाएं वैक्सीन, हुकूमत ने जारी की नई गाइडलाइंस
इस किट के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को इजाज़त दी गई है. इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है. इस किट के ज़रिए लोगों को नेजल स्वैब लेना होगा.
ZEE SALAAM LIVE TV