ODI World Cup 2023 का बदलेगा पूरा शेड्यूल! जानें जय शाह ने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1799614

ODI World Cup 2023 का बदलेगा पूरा शेड्यूल! जानें जय शाह ने क्या कहा?

World Cup 2023:  वर्ल्ड कप में अब कुछ ही वक्त रह गया है. ऐसे में अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि ओडीआई वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल बदल सकता है. आइये जानते हैं क्या बोले जय शाह

ODI World Cup 2023 का बदलेगा पूरा शेड्यूल! जानें जय शाह ने क्या कहा?

World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के रिशेड्यूल होने की खबरें सामने आ रही थीं. नवरात्र के कारण मैच को लेकर सिक्योरिटी एजेंसियों ने फिक्र जताई थी. अब जय शाह का बयान आया है उन्होंने बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को पूरी तरह बदला जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के मैच में बदलाव होने से ये दूसरे मैच पर भी असर डालेगा. शाह ने ब्रहस्पतिवार को बताया कि बोर्ड के तीन मेंबर्स ने इसे बदलने की गुजारिश की है.

वर्ल्ड कप पूरी तरह से होगा रिशेड्यूल!

आपको जानकारी के लिए बतादें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था. लेकिन बुधवार को इस मैच को रिशेड्यूल करने की खबर सामने आई. इस दिन नवरात्री का त्यौहार पड़ रहा है. ऐसे में सिक्योरिटी एजेंसियों ने मैच की तारीख बदलने का आग्रह किया था. जिसके बाद अब बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का बयान आया है.

क्या बोले जय शाह?

जय शाह ने मीडिया को बताया है कि- “कुछ सदस्यों ने अनुरोध किया है कि वे दो मैचों के बीच कम अंतराल रखें जबकि अन्य खेलों से पहले उनके पास छह दिनों का लंबा अंतराल है. हम सिर्फ आयोजन स्थलों को बरकरार रखते हुए मैचों की तारीख और समय बदलने की कोशिश कर रहे हैं.' दो या तीन दिन में चीजें सुलझ जाएंगी.''

वर्ल्ड कप शेड्यूल (ICC World Cup Schedule)

आपको जानकारी के लिए बता दें वर्ल्ड कप की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो रही है. पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड है. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड है. भारत पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. अगर शेड्यूल बदलता है तो सभी मैचों की तारीखें और वेन्यू भी बदल सकते हैं. अब आने वाले दिनों में क्या होता है ये देखना दिलचस्प होगा.

Trending news