Ration Card धारकों के लिए सरकार की नई पहल, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएँ
Advertisement

Ration Card धारकों के लिए सरकार की नई पहल, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएँ

डिजिटल इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राशन कार्ड से संबंधित यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को सुविधा देने के लिए एक अच्छी पहल की है. इसके तहत राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएं अब आपकों घर बैठे मिलेंगी. पूरे देश में 3.7 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सैंटर (Common Service Center) में अब राशन कार्ड से संबंधित सुविधाएं मिलेंगी. यहां आप अपना राशन अपडेट करा सकते हैं. नए राशन कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं. इसके अलावा राशन कार्ड को आधार से जोड़ ककत हैं. सरकार की इस पहल से 23.64 करोड़ कार्रड धारकों को फायदा मिलेगा. 

डिजिटल इंडिया ने दी जानकारी 
डिजिटल इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राशन कार्ड से संबंधित यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है. डिजिटल इंडिया के मुताबिक 'कॉमन सर्विस सेंटर सुविधा ने इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है. इससे देश भर में 3.70 लाख सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड सेवाओं को उपलब्ध कराया जा सकेगा'.

नई सर्विस के तहत दी जाने वाली सुविधाएं
1. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. 
2. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है.
3. अपने राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी करा सकते हैं.
4. राशन की उपलब्धता के बारे में भी पता कर सकते हैं.
5. आप राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए की जा सकती हैं. 
6. राशन कार्ड खो जाने पर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news