Advertisement
photoDetails0hindi

Basant Panchami: हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह की तस्वीरें कर देंगी मंत्रमुग्ध; मनाया गया बसंत पंचमी

पूरी दुनिया में मशहूर दिल्ली की हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह में बसंत पंचमी का त्योहार ख़ूब धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौक़े पर दरगाह पर पीले रंग के कपड़े पहनकर सूफ़ी क़व्वाल सूफी संत अमीर ख़ुसरो के गीत हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के आस्ताने पर पेश करते हैं.

अक़ीदत के साथ मनाया गया बसंत पंचमी

1/6
अक़ीदत के साथ मनाया गया बसंत पंचमी

पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया. इस ख़ास मौक़े पर हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह में बसंत पंचमी का त्योहार अक़ीदत के साथ मनाया गया.

बसंत पंचमी की रौनक़

2/6
बसंत पंचमी की रौनक़

बसंत पंचमी के दिन दरगाह को पीले गेंदे के फूलों से सजाया गया और दरगाह पर आने वाले सभी अक़ीदतमंद पीले रंग के कपड़ों में नज़र आए.

 

पीले गेंदे के फूलों का नज़ारा

3/6
पीले गेंदे के फूलों का नज़ारा

 दरगाह में पीले गेंदे के फूलों का नज़ारा बेहद ख़ूबसूरत लग रहा था. हर तरफ एक अलग ही मंज़र था.

दरगाह पर तक़रीबन 800 सालों से मनाया जा रहा त्योहार

4/6
दरगाह पर तक़रीबन 800 सालों से मनाया जा रहा त्योहार

दरगाह पर बसंत पंचमी का त्योहार तक़रीबन 800 सालों से मनाया जा रहा है. इस मौक़े पर बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की

पीले फूल चढ़ाते हैं अक़ीदतमंद

5/6
पीले फूल चढ़ाते हैं अक़ीदतमंद

बसंत पंचमी वाले दिन दरगाह पर सभी लोग पीली चादर या पीले फूल भी चढ़ाते हैं और अपनी अक़ीदत का इज़हार करते हैं.

गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

6/6
गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

बुज़ुर्गों के आस्ताने हमेशा से ही देश में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते रहे हैं. गंगा-यमुना तहज़ीब को बढ़ावा देने के लिए बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की.