सीरम इंस्टीट्यूट से पूजा के बाद दिल्ली-अहमदाबाद पहुंची कोरोना वैक्सीन Covishield

नई दिल्ली: भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज़ होने जा रहा है. इससे पहले वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की पहली खेप पुणे में मौजूद सीरम इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से दिल्ली पहुंच चुकी है.

Tue, 12 Jan 2021-12:52 pm,
1/5

मंगलवार की सुबह तड़के तीन ट्रक पुणे के इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए निकले थे जो देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजी जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में एड कराना है नए मेंबर का नाम, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

2/5

वैक्सीन से भरे ट्रकों को रवाना करने से पहले सीरम इंस्टीट्यूट में पूजा की गई. पहले चरण में दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर में हवाई रास्ते से वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. जबकि मुंबई में सीधे ट्रक के जरिए वैक्सीन भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के इस शहर में नहीं होंगी सड़कें-गाड़ियां, जानिए किस तरह चलेगा काम

3/5

कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप अहमदाबाद भी पहुंच गई है. इस दौरान एयरपोर्ट पर गुजरात के सीएम नितिन पटेल मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें: Indian Army में शिया-सुन्नी मौलवी और पंडितों के लिए खास मौका, इतने पदों पर निकली भर्तियां

4/5

गुजरात सरकार के ज़रिए जारी बयान में बताया गया कि कोविशील्ड की 2.76 लाख खुराक पहुंची है.जिसे अहमदाबाद, गांधईनगर और भावनगर में भेजा जाएगा. इसके बाद 16 जनवरी से 287 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: रामविलास वेदांती ने मुख्तार अंसारी को बताया आतंकवादी, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

5/5

पुणे में मौजूद सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन के 478 बॉक्स मुल्क के 13 शहरों में पहुंचाए जाएंगे. हर बॉक्स का वजन लगभग 32 किलो है. 

यह भी पढ़ें: पिता ने बेचा था घर, मां ने गिरवी रखे थे गहने और पहली ही कोशिश में IAS बन गया बेटा

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link