Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1259303
photoDetails0hindi

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्धपोत ‘दूनागिरी’ का जलावतरण किया

कोलकाताः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ‘पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ द्वारा निर्मित पी17ए युद्धपोत ‘दूनागिरी’ का यहां हुगली नदी में जलावतरण किया. पी17ए पोत दिशानिर्देशित-मिसाइल युद्धपोत हैं. 

1/4

P17A'आत्मानबीर भारत' के प्रति देश के अटूट प्रयासों का प्रमाण है क्योंकि उपकरण और प्रणालियों के 75 प्रतिशत ऑर्डर स्वदेशी फर्मों को भी दिए जा रहे हैं. 

 

2/4

P17A जहाजों को भारतीय नौसेना के नौसेना डिजाइन निदेशालय (DND) द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है, जिसने अतीत में स्वदेशी युद्धपोतों के कई वर्गों के डिजाइन का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है.

3/4

P17A प्रोजेक्ट के पहले दो जहाजों को क्रमशः एमडीएल और जीआरएसई में 2019 और 2020 में लॉन्च किया गया था. तीसरा जहाज (उदयगिरी) इस साल की शुरुआत में 17 मई 22 को एमडीएल में लॉन्च किया गया था.

4/4

'दूनागिरी' पूर्ववर्ती 'दूनागिरी', लिएंडर क्लास एएसडब्ल्यू फ्रिगेट का नया संस्करण है, जिसने 5 मई 1977 से 20 अक्टूबर 2010 तक अपनी 33 साल की सेवा में विभिन्न चुनौतीपूर्ण संचालन और बहुराष्ट्रीय अभ्यास देखे थे.