सभी को अपने घरों में पौधें लगाने का शौक होता है. ऐसे में आप अगर ठंड के मौसम में इलायची का पौधा लगाते हैं तो यह काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि ठंड के मौसम में अक्सर लोग इलायची का सेवन किसी ना किसी प्रकार में करते हैं. आइए जानते हैं इलायची के पौधें को लगाने का आसान तरीका.
इलायची का पौधा आप अपने घर में कही भी लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए हमें कुछ सामान की भी जरूरत होती है जैसे बीज, खाद, मिट्टी, गमला और पानी.
मार्केट में आसानी से इलायची के बीज मिल जाते हैं. आप अपने घरों में आसानी से इलायची का पेड़ लगा सकते हैं. इलायची के बीज लाकर उसे पानी में सोक करने के लिए रख दें.
बीज को सोक करने के बाद गमले में लाल और काली मिट्टी डालें. दोनों को अच्छे तरीके से मिला लें.
गमले में मिट्टी डालते समय एक बात का ज़रूर ध्यान रखें कि गमले में जो आप मिट्टी डाल रहें हैं, वह साफ सुथरी होनी चाहिए. उसमे कीड़े-मकोड़े ना हों.
इन सबके बाद मिट्टी पर पानी डालें और फिर इलायची के बीज डाल दें. उसके बाद बीज के ऊपर फिर से मिट्टी डालें.
इलायची के पौधे को धूप में रख दें. जब पौधे में बीज निकल जाएं तो उसे धूप में रखें. इसे छांव में भी रख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़