Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1489942
photoDetails0hindi

Hina Khan: पीली साड़ी में हिना खान ने ढ़ाया कहर; फैंस बोले-माशा अल्लाह नज़र न लगे

  फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में उन्होंने किसी ब्रांड के लिए पीली साड़ी में फोटो शूट कराया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है.

1/8

2/8

हिना खान ने अपने करिअर में लगभग 20 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं, जिनमें ’स्टार परिवार अवार्ड्स’, ’ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर्स’, ’सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स’, ’बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स’ और ’पीपल्स चॉइस इंडिया’ शामिल हैं.

3/8

हिना खान एक पत्रकार बनना चाहती थीं. उन्होंने एयर होस्टेस कोर्स के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन मलेरिया होने की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो पाई और इसी बीच उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिल गया.

4/8

 हिना खान ने 2009 में सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी की है. 

5/8

हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. वह एक सुन्नी मुस्लिम हैं. 

6/8

हिना खान स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक 'सपना बाबुल का’, 'बिदाई’, 'चाँद छुपा बादल में’, और 'मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो-3’ में अतिथि की भूमिका में दिख चुकी हैं.

7/8

 हिना खान ने साल 2009 में  'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नाम के एक धारावाहिक से अपने करिअर की शुरूआत की थी, जो काफी हिट साबित हुआ था.'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान के ’ 'अक्षरा’ के किरदार को काफी सराहा गा था. हिना को यही से पहचान मिली थी. 

8/8

हिना खान ने हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है.