अक्सर सर्दियों के समय लोगों के बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं और डैंड्रूफ भी हो जाता है. ऐसे में लोग बहुत परेशान हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं इस बड़ी समस्या से निजात पाने के तरीके के बारे में.
सर्दियों के मौसम में कभी भी बालों को गरम पानी से न धोएं. ऐसा करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं और डैंड्रूफ भी हो जाता है.
सर्दियों के मौसम में हर महीने अपने बालों को ट्रिम करवाना चाहिए. ऐसा करने से बाल मजबूत रहते हैं.
सर्दियों के मौसम में अगर बालों के झड़ने से हैं, परेशान तो हफ़्ते में 2 बार तेल नारियल या सरसों का तेल लगाएं.
अक्सर लोग नहाने के बाद ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं या स्टाइलिंग के लिए अपने बालों को स्ट्रेटनर से स्ट्रेट करते हैं. ऐसा बिल्कुल भी ना करें. ऐसा करने से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं.
सर्दियों में नहाने के बाद बालों को अच्छी तरीके से सुखाना बेहद जरुरी होता है. लेकिन ध्यान रहे बालों को गलती से भी ड्रायर से ना सुखाए, धूप में या फिर नैचुरली सूखने दें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़