PM Modi ने Joe Biden से वर्चुअल मीटिंग की इस दौरान पीएम ने यूक्रेन और रूस के मुद्दे पर कहा कि मैने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से फोन पर बातचीत की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से वर्चुअल मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा हमारी बातचीत ऐसे वक्त हो रही है जब यूक्रेन में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैने यूक्रेन के राष्ट्रपति और और रूस के राष्ट्रपति से बातचीत की. इस दौरान मैने उन्हें सीधी बातचीत की सलाह दी थी.
पीएम ने कहा कि हमने यूक्रेन में civilian जनता की सुरक्षा और उनको मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति पर भी महत्त्व दिया है.हमने अपनी तरफ से दवाइयां व अन्य राहत सामग्री यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को भेजी है. और यूक्रेन की मांग पर हम शीघ्र ही दवाइयों का एक और कन्साइनमेंट भेज रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा- हाल में Bucha शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की खबर बहुत ही चिंताजनक थी. हमने इसकी तुरंत निंदा की और एक निष्पक्ष जाँच की मांग भी की है. हम आशा करते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा.
Zee Salaam Live TV