Violence in Bengal: PM मोदी ने जताई चिंता, गवर्नर ने CM ममता से की ये अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam895029

Violence in Bengal: PM मोदी ने जताई चिंता, गवर्नर ने CM ममता से की ये अपील

Bengal Post Poll Violence: बंगाल में होने वाले हिंसा के इन वाक्यात पर मरकज़ी वज़ारते दाखिला ने बंगाल हुकूमत से रिपोर्ट मांगी है.

फाइल फोटो (साभार: ANI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से रियासत से हिंसा की खबरें की आ रही हैं. चुनाव के तनीजे के ऐलान के बाद ही रियासत भर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्याएं, उनके घर और दफ्तरों पर हो रहे लगातार हमले, आगजनी और लूटपाट के मामले सामने आए हैं. इन हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने गवर्नर जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) को फोन कर चिंता जताई. 

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने ट्टिट पर बताया, 'पीएम ने कॉल किया और रियासत में अफसोसनका लॉ एंड ऑर्डर की हालत को लेकर अफसोस और नाराजगी जताई है. रियासत में हो रही हिंसा, आगजनी, लूटपाट और कत्ल को लेकर वज़ीरे आज़म दफ्तर की चिंता को शेयर कर रहा हूं. रियासत में नज़ाम दुरुस्त करने की जल्दी से कोशिश होनी जाहिए.'

ये भी पढ़ें: Bengal: चुनाव के बाद हुई हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत, 5 मई को BJP का मुल्क गीर धरना

बंगाल हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
पश्चिम बंगाल में नतीजों के बाद हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक बीजेपी नेता ने अर्जी दाखिल कर हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की है. बीजपी के नेता गौरव भाटिया की अर्जी में कहा गया है कि 'बंगाल में औरतों के साथ रेप किया गया है, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और मार डाला गया, लिहाजा सीबीआई को हिंसा की जांच करनी चाहिए.'

हिंसा के खिलाफ बीजेपी का मुल्क गीर धरना
वहीं इन हिंसा के वाक्यात के खिलाफ, बीजेपी ने 5 मई को मुल्क गीर धरना देने का ऐलान किया है. बीजेपी के मुताबिक, ये धरना सभी कोविड प्रोटोकॉल को फालो करते हुए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद किए थे विवादित ट्वीट

 

जेपी नड्डा का बंगाल दौरा
उसके अलावा आज बीजेपी के कौमी सदर जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे. इस दौरे में वह हिंसा का शिकार हुए  कार्यकर्ताओं के घरवालों से भी मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे के ऐलान के बाद ही रियासत के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक हिंसा के इन वाक्यात में 11 लोगों की जान जा चुकी है. बीजेपी ने इलज़ामल लगाया है कि इन 11 में से 9 उसके कारकुन थे, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने मार दिया.

Zee Salam Live TV:

Trending news