PM नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान- तीनों कृषि कानून लिए जाएंगे वापस
Advertisement

PM नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान- तीनों कृषि कानून लिए जाएंगे वापस

PM To Address Nation: पीएम मोदी तीन दिनों के यूपी दौरे के पहले दिन आज महोबा और झांसी जाने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री बुंदेलखंड को अर्जुन सहायक परियोजना समेत कई सौगात देंगे.

PM नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान- तीनों कृषि कानून लिए जाएंगे वापस

नई दिल्ली: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) आज तीन दिनों के उत्तर प्रदेश दौरे पर जाने से पहले कौम को खिताब किया. उन्होंने इस दौरान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है. उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की अपील की.

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, 'आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंचाई परियोजनाओं को लॉन्च करने उत्तर प्रदेश के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वह झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे. जाने से पहले वह सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.'

ये भी पढ़ें: रांची में भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगी रोक? झारखंड हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

गौरतलब है कि पीएम मोदी तीन दिनों के यूपी दौरे के पहले दिन आज महोबा और झांसी जाने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री बुंदेलखंड को अर्जुन सहायक परियोजना समेत कई सौगात देंगे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news