IND vs NZ 2nd T20: अर्जीगुज़ार को यह छूट दी गई है कि वह इस मामले को आगे भी अदालत के सामने उठा सकता है.
Trending Photos
रांची: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20) के दरमियान रांची में सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच पर रोक लगाने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में मफादे आम्मा की अर्जी दायर की गई थी. अब इसी अर्जी पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को रांची में होने वाले 20-20 क्रिकेट मैच के आयोजन को इजाज़च दे दी.
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने गुरुवार को एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए आयोजकों को स्टेडियम की सौ प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ मैच को आयोजित करने की अनुमति दे दी. अदालत ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मैच है और इसे इस चरण में रोका नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या AAP में शामिल होंगे Khali? अरविंद केजरीवाल की मुलाकात से सियासी गलियारों में हलचल
वहीं, अर्जीगुज़ार को यह छूट दी गई है कि वह इस मामले को आगे भी अदालत के समक्ष उठा सकता है कि कोविड-19 महामारी के मौजूदा हालात में इस मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मैदान में पूरी दर्शक क्षमता से मैच कराने की छूट राज्य सरकार ने किस आधार पर दी.
अधिवक्ता धीरज कुमार ने कोविड-19 की सूरते हाल के मद्देनजर 100 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ मैच आयोजित करने पर आपत्ति जताते हुए अदालत में याचिका दायर की थी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 20-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची में होना है.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)
Zee Salaam Live TV: