PM मोदी ने Mann Ki Baat में जम्मू-कश्मीर के डॉ नावेद नजीर शाह से की बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam890054

PM मोदी ने Mann Ki Baat में जम्मू-कश्मीर के डॉ नावेद नजीर शाह से की बात

उन्होंने इस अफवाह को भी खारिज कर दिया कि वैक्सीन का कोई गलत असर होगा. डॉ नावेद श्रीनगर के चेस्ट डिसीज अस्पताल में विभाग प्रमुख हैं, 

फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के टॉप पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ नावेद नजीर शाह ने आज "मन की बात" प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि देश कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए आत्म सुरक्षा एकमात्र तरीका है.

"मन की बात" के दौरान मोदी के साथ बातचीत करते हुए, डॉ नावेद ने कहा,"अगर हम सुरक्षात्मक उपायों जैसे कि मास्क पहनना, हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना और साथ ही सामाजिक समारोहों से बचकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तो हम महामारी को दूर कर सकते हैं."

यह भी देखिए: Jammu & Kashmir: कोरोना पर लगाम के लिए जम्मू-कश्मीर में सख्त नियम लागू

 

उन्होंने इस अफवाह को भी खारिज कर दिया कि वैक्सीन का कोई गलत असर होगा. डॉ नावेद श्रीनगर के चेस्ट डिसीज अस्पताल में विभाग प्रमुख हैं, जो फेफड़ों की बीमारियों वाले लोगों के लिए एकमात्र प्रमुख स्वास्थ्य सुविधा है. उन्हें एक कोविड रोगी और एक शीर्ष रैंकिंग पल्मोनोलॉजिस्ट होने का अनूठा अनुभव है.

यह भी देखिए: जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय में कर रहा हूं, जब कोरोना ने हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुख को बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है. बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए। कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था. लेकिन इस तूफान ने देश को झकझोर दिया है."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news