Kashmir: आतंकी हमले में पुलिस कांस्टेबल की मौत, HC जज की सुरक्षा में थे तैनात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam922757

Kashmir: आतंकी हमले में पुलिस कांस्टेबल की मौत, HC जज की सुरक्षा में थे तैनात

ज़राए का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल की गर्दन में चोटें आईं और उसे एसकेएमएस में भर्ती करया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सांकेतिक फोटो

श्रीनगर: वादी कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ आर्मी का ऑपरेशन जारी हैं, जिसमें आतंकियों के कई बड़े बड़े कमांडर मौत के घाट उतर चुके हैं, जिसके बौखला कर अब आंतकी आम शहरियों और पुलिस के जवानों को निशाना बना रहे हैं. इसी दर्मियान आज श्रीनगर में गुरूवार को एक पुलिस जवान को गोली लगने से मरने की खबर आई है और इस पुलिस वाले की पहचान जाविद अहमद (Javid Ahmad) के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि जाविद अहमद श्रीनगर का रहने वाला था और वह हाई कोर्ट के जज के सुरक्षा गार्ड थे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जाविद अहमद (Javid Ahmad) को गोली लगने की ये घटना कदीम श्रीनगर के सैदपोरा सफाकदल इलाके में ईदगाह के करीब अली जान रोड के पास हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi riots: कलिता,नताशा और तन्हा 1 साल जेल में रहने के बाद रिहा

ज़राए के मुताबिक, नामालूम अफराद ने पुलिस कांस्टेबल जाविद अहमद (Javid Ahmad) पर गोली चलाई, जो उस वक्त वर्दी में नहीं था. ज़राए का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल की गर्दन में चोटें आईं और उसे एसकेएमएस में भर्ती करया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: रोटी बनाते हुए नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल, सरकारी नौकरी वाले लड़के ने भेजा शादी का प्रस्ताव

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पुलवामा में आतंकियों ने बीजेपी के काउंसलर राकेश पंडिता को गोली मार कर कत्ल कर दिया था. पंडिता कश्मीर में पार्टी के काम को आगे बढ़ाने में लगे हुए थे. आतंकी घर के अंदर घुस आए और बीजेपी नेता पर फायरिंग कर दी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news