शाहीन बाग में हिजाब के समर्थन में मार्च, सड़कों पर उतरी लड़कियां
Advertisement

शाहीन बाग में हिजाब के समर्थन में मार्च, सड़कों पर उतरी लड़कियां

मार्च निकाल रही लड़कियों के मुताबिक वह कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद के बाद हिजाब के समर्थन में यहां इकट्ठा हुई हैं. उनका कहना है कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक और धार्मिक अधिकार है.

अलामती तस्वीर

नई दिल्ली: कर्नाटक का हिजाब विवाद पूरे देश में सुर्खियों में है. कुछ लोग इसके खिलाफ हैं तो कुछ लोग इसके विरोध में. इसी कड़ी में दिल्ली के शाहीन बाग में कुछ लड़कियां हिजाब के समर्थन में सड़कों पर उतरी हैं. बताया जाता है कि लड़कियां शाहीन बाग से ओखला हेड तक मार्च कर रही हैं. 

दिल्ली का शाहीन बाग साल 2019 में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आया था. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद मामले को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ी बेंच के पास भेजा

मार्च निकाल रही लड़कियों के मुताबिक वह कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद के बाद हिजाब के समर्थन में यहां इकट्ठा हुई हैं. उनका कहना है कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक और धार्मिक अधिकार है.

ख्याल रहे कि कर्नाटक के जिला उडुपी में एक सरकारी कालेज में तकरीबन डेढ़ महीना पहले कुछ लड़कियों को इसलिए क्लास में जाने से रोक दिया गया कि उन्होंने हिजाब पहना हुआ था. इसके बाद लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन किया. लड़कियों की तरफ से हिजाब न पहनने देने के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस याचिका पर अब हाई कोर्ट की बड़ी बेंच सुनावाई करेगी.

कर्नाटक के एक सरकारी कालेज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के केसरिया रंग के मुफलर डाले जय श्री राम के नारे लगा रहे थे और मुस्कान नाम की लड़की जो नकाब में थी उसका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान मुस्कान ने अल्लाहुअक्बर का नारा लगाया और कॉलेज में चली गई. इस लड़की की सोशल मीडिया पर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसके विरोध में हैं.  

Video:

Trending news