फिल्म, संगीत, खेल और समाजसेवा क्षेत्र के इन चार लोगों को राज्यसभा में किया गया मनोनित
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1247278

फिल्म, संगीत, खेल और समाजसेवा क्षेत्र के इन चार लोगों को राज्यसभा में किया गया मनोनित

PT Usha, Ilaiyaraaja, Veerendra Heggade and KV Vijayendra nominated to Rajya Sabha: राज्यसभा के लिए मनोनीत चार सदस्यों में खिलाड़ी पीटी उषा, संगीतकार इलैयाराजा, समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े और पटकथा लेखक-निर्देशक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद का नाम शामिल है. 

PT Usha, Ilaiyaraaja, KV Vijayendra and Veerendra Heggade and (Left to Right)

नई दिल्लीः महान एथलीट पी.टी. उषा, मशहूर संगीतकार इलैयाराजा, प्रसिद्ध परोपकारी वीरेंद्र हेगड़े और पटकथा लेखक-निर्देशक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद को बुधवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. राज्यसभा के लिए मनोनीत ये सभी चार सदस्य दक्षिणी राज्यों से हैं. उषा केरल से हैं, इलैयाराजा तमिलनाडु से हैं, हेगड़े कर्नाटक से हैं और प्रसाद आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. चार नामांकित सदस्यों का अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार करिअर रहा है और उन्हें उनके योगदान के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक मान्यता और पहचान मिल चुकी है. चार नामांकित सदस्यों में एक महिला, एक दलित और एक धार्मिक अल्पसंख्यक (जैन समुदाय) से ताल्लुक रखते हैं. 

कौन हैं पीटी उषा ? 
केरल के कोझीकोड जिले के एक छोटे से गांव में पैदा हुईं प्रसिद्ध एथलीट उषा भारत की सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक हैं. वह मुल्कभर में उन लाखों युवा लड़कियों के लिए एक आदर्श और प्रेरणा रही हैं, जिन्होंने खेल, खासकर ट्रैक और फील्ड मुकाबलों में अपना करिअर बनाने का सपना देखा है. उषा ने विश्व जूनियर आमंत्रण मीट, एशियाई चैंपियनशिप और एशियाई खेलों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में मुल्क के लिए पदक जीते हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई राष्ट्रीय और एशियाई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं.

देश के महान संगीतकारों में से एक हैं इलैयाराजा 
मदुरै जिले के एक गांव में एक दलित परिवार में पैदा हुए इलैयाराजा को भारत के महान संगीतकारों में से एक माना जाता है. अपने लंबे करियर के दौरान, इलैयाराजा को काफी कठिनाइयों और जाति-आधारित भेदभाव का सामना करना पड़ा. इलैयाराजा ने पांच दशकों से ज्यादा के करिअर में 1,000 से ज्यादा फिल्मों के लिए 7,000 से ज्यादा गीतों की रचना की है और दुनिया भर में 20,000 से ज्यादा संगीत कार्यक्रमों में अपनी पेशकश दी है. 2018 में, उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है.

वीरेंद्र हेगड़े ने की है स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना
वीरेंद्र हेगड़े ने कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिर के ’धर्माधिकारी’ के तौर पर 20 साल की उम्र से ही काम किया है. वह पांच दशकों से ज्यादा वक्त से एक समर्पित परोपकारी शख्स रहे हैं. उन्होंने ग्रामीण विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परिवर्तनकारी पहलों की रहनुमाई की है. उन्होंने स्वरोजगार के मौकों के बारे में जागरूकता फैलाने और ग्रामीण नौजवानों को प्रशिक्षित करने के लिए ग्रामीण विकास और स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की है. वर्तमान में, इस परियोजना में छह लाख से ज्यादा एसएचजी और 49 लाख से ज्यादा सदस्य हैं. वह श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर एजुकेशनल ट्रस्ट के भी प्रमुख हैं, जो 25 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों के जरिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शिक्षा मुहैया कराता है. उन्हें 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

'आरआरआर’, और ’बाहुबली’ के लेखक हैं विजयेंद्र प्रसाद 
विजयेंद्र प्रसाद एक मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर और फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने कई प्रमुख तेलुगु और हिंदी फिल्मों की पटकथा लिखी है. उनकी मशहूर रचनाओं में ’आरआरआर’, ’बाहुबली’ श्रृंखला और ’बजरंगी भाईजान’ जैसी कुछ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में शामिल हैं. उनके द्वारा लिखी गई कुछ फिल्में क्षेत्रीय सीमाओं को पार कर देश भर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 
 

Zee Salaam

Trending news