एक जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव से पहले बचे हुए सरकार के कार्यकाल के लिए अपनी कैबिनेट में फेरबदल करना चाहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी 'अंदरूनी जंग' थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए राजधानी दिल्ली आ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन की सोनिया गांधी के साथ यह पहली मुलाकात होगी.
एक जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव से पहले बचे हुए सरकार के कार्यकाल के लिए अपनी कैबिनेट में फेरबदल करना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसी फेरबदल के लिए लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से वो फाइनल मुहर लगवाना चाहते हैं.
In 2018, I held Press Conference, asking the Govt to immediately act upon the information shared by STF with the Hon’ble Court, after investigating into incriminating evidence produced before Court by Enforcement Directorate (Sharing Court records with admissible statements). 2/6 pic.twitter.com/cLiuEjPXBI
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) August 9, 2021
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में फैल रहे नशे के मुद्दे को उठाते हुए अपनी ही सरकार पर हमला बोला था. सिद्धू ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट में लिखा, साल 2018 में फरवरी में ADGP हरप्रीत सिद्धू की अध्यक्षता में STF ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी. जिसमें ईडी के ज़रिए दर्ज किए गए बयानों और सबूतों की जांच की गई. बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और नशीले पदार्थों की तस्करी में अन्य के शामिल के मामले में रखे गए थे.
ZEE SALAAM LIVE TV