Purnia Lok Sabha Result 2024: पप्पू यादव का यहां से जेडीयू के निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा से मुख्य मुकाबला था. यह जीत पप्पू यादव के लिए बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव के खिलाफ पूर्णिया में कैंप किया था.
Trending Photos
Purnia Lok Sabha Result 2024: बिहार की सियासत में सबसे बड़ा उलट-फेर हुआ है. लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट पूर्णिया से आजाद उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं कई गई है.पप्पू यादव खुद ने अपने जीत की जानकारी मीडिया से साझा की है.
पप्पू यादव का यहां से जेडीयू के निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा से मुख्य मुकाबला था. यह जीत पप्पू यादव के लिए बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव के खिलाफ पूर्णिया में कैंप किया था. इंडिया गठबंधन के तहत इस सीट पर राजद ने रुपौली की मौजूदा विधायक बीमा भारती जो चुनाव से पहले राजद में शामिल हुई थी उसे प्रत्याशी बनाया था. तेजस्वी के सभा और लाख कोशिश करने के बाद भी बीमा भारती तीसरे नंबर रही.
पप्पू यादव ने तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. 1990 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर भारी अंतर से जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने दो बार निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी. पप्पू यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों में मधेपुरा सीट से हार गए. हालांकि, इससे पहले 2014 के आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी.
पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले 20 मार्च को इस उम्मीद से कांग्रेस में अपनी पार्टी को विलय किया था कि वो पूर्णिया सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन ये सीट इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे के तहत राजद कोटे में चली गई, इसके बाद यहां से पप्पू यादव ने इंडिपेंडेंट प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा.
पूर्णिया सीट पर 22 लाख से ज्याद मतदाता हैं, संसदीय चुनाव के सात चरणों में से दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.