इससे पहले निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने पर अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने जहां गोल्ड जीता
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के लिए पैरालंपिक्स 2020 में मेडलों की बरसात हो गई है. देवेंद्र झांझरिया ने 64.35 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए देश के लिए सिल्वर मेडल जीता तो वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.01 मीटर तक भाला फेंककर कांसा जीता.
देवेन्द्र झाझरिया को मुबारकबाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह लगातार देश को गौरवान्वित करते रहे हैं. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "देवेंद्र झाझरिया का शानदार प्रदर्शन। हमारे सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक झाझरिया ने रजत पदक जीता है. वह भारत को लगातार गौरवान्वित करते रहे हैं. उन्हें बधाइयां और भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं."
Superb performance by @DevJhajharia! One of our most experienced athletes wins a Silver medal. Devendra has been making India continuously proud. Congratulations to him. Best of luck for his future endeavours. #Paralympics pic.twitter.com/204B90fXbv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
इससे पहले निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने पर अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने जहां गोल्ड जीता. वहीं योगेश कथूनिया ने पुरुषों की चक्का फेंक प्रतियोगिता के एफ56 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता.
यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड
यह भी पढ़ें: Paralympics 2020: योगेश कथूनिया ने चक्का फेंक में जीता सिल्वर, PM मोदी ने किया ट्वीट
यह भी पढ़ें: Avani Lekhara का गोल्ड मेडल जीतना भारतीय खेलों के लिए खास लम्हा: PM मोदी
ZEE SALAAM LIVE TV