Rajasthan: बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन उठा रहे भगवान शिव, फॉर्म में तस्वीर देख उड़े डीएम के होश!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2408541

Rajasthan: बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन उठा रहे भगवान शिव, फॉर्म में तस्वीर देख उड़े डीएम के होश!

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में बुजुर्गों के पेंशन को भगवान के नाम पर लोगों द्वारा ठगा जा रहा है. पेंशन के पैसे को गलत तरीके से गायब करने के लिए गिरोह बुजुर्गों की जगह फॉर्म में भगवान शिव की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं 

 

Rajasthan: बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन उठा रहे भगवान शिव, फॉर्म में तस्वीर देख उड़े डीएम के होश!

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकार द्वारा दी जा रही वृद्धा पेंशन को भगवान के नाम पर दिया जा रहा है. नागौर जिले के खींवसर ब्लॉक के लालाप गांव की एक महिला की पेंशन के फॉर्म पर भगवान शिव की फोटो लगी है और उनसे उस महिला की पेंशन आ रही है. इसके अलावा एक और फॉर्म में बादल की फोटो लगी है, तो कही किसी जवान शख्स की फोटो लगाकर लोग पेंशन का पैसा उठा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में 15 ग्राम पंचायतों के 674 युवाओं ने सरकार को 4.44 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है. 

ज़ी मीडिया की खबर चलने के बाद नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने भी इस मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. वहीं ज़ी मीडिया ने इससे पहले मूण्डवा पंचायत समिति के बलाया गांव में भी उम्र में फेरबदल कर वृद्धावस्था की पेंशन लेने की खबर को प्रमुखता से चलाया था, उस वक्त भी जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए उससे वसूली की बात की थी. वहीं इस बार का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर  
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी गलत तरीके से पेंशन के पैसे लिए हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई करके पैसे की रिकवरी की जाएगी. 

इस मामले के सामने आने के बाद ज़ी मीडिया ने उस जगह जाकर ये जानने की कोशिश की कि आखिर कितने बुजुर्गों को पेंशन का पैसा नहीं मिल रहा है. ज़ी मीडिया के रिपोर्टर को ऐसे कई बुजुर्ग मिले जिन्हें आज तक सरकार के किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है और ना ही किसी तरह की कोई पेंशन. कुछ बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने कई अधिकारियों के भी चक्कर काटे मगर कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में ज़ी मीडिया की इस पहल के बाद क्या अधिकारियों की नींद खुलती है और वह बुजुर्गों को उनका हक दिलवाते हैं या नहीं. 

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांगडा ने भी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही ऐसे मामला सामने आते हैं. गरीब, बुजुर्गों का हक एक गिरोह के जरिए उनसे छीना जा रहा है. इस मामले को लेकर आगामी दिनों में कांग्रेस द्वारा बड़ा आंदोलन भी किया जायेगा. 

 

Trending news