IPL नहीं खेलने पर Delhi Capital नहीं देगी पंत को एक भी पैसा, लेकिन इस तरह मिलेंगे पूरे 16 करोड़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1515473

IPL नहीं खेलने पर Delhi Capital नहीं देगी पंत को एक भी पैसा, लेकिन इस तरह मिलेंगे पूरे 16 करोड़

Rishabh Pant Will get 16 Crore: ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरें हैं कि उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं. मुम्किन हैं कि वह IPL न खेल सकें. इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें आईपीएल की फीस मिलेगी?

IPL नहीं खेलने पर Delhi Capital नहीं देगी पंत को एक भी पैसा, लेकिन इस तरह मिलेंगे पूरे 16 करोड़

Rishabh Pant Will get 16 Crore: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. फिलहाल उनकी हालत बेहतर है. लेकन उनकी कुछ सर्जरी होनी है. ऋषभ को देहरादून से मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

BCCI देगा 16 करोड़ रुपये

डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ के पैरों में लिगामेंट (घुटनों) की सर्जरी की जाएगी. ऋषभ को गहरी चोटें लगी हैं. मु्म्किन है कि वह आईपीएल 2023 में न खेल सकें. इस बीच खबर आई है कि ऋषभ पंत को BCCI की तरफ से 16 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

DC नहीं देगी फीस

दरअसल आईपीएल फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स 16 करोड़ रुपये देती है. लेकिन अब अगर वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगे तो क्या उन्हें ये सैलरी मिलेगी? तो इसका जवाब है 'हैं'. अगल ऋषभ पंत आईपीएल के टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे तो दिल्ली कैपिटल्स उन्हें उनकी 16 रुपये फीस नहीं देगी लेकिन ये फीस BCCI उन्हे देगा.

नियम के मुताबिक मिलेगा पैसा

BCCI के एक नियम के मुताबिक इसके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को एक इंश्योरेंस मिलता है. अगर ये खिलाड़ी IPL से पहले जख्मी हो जाते हैं तो या उनका एक्सीडेंट हो जाता है तो BCCI उन्हें पूरा पैसा देगा. 

दीपक चहर को मिली थी पूरी फीस

BCCI ने ये नियम साल 2011 लागू किया था. इससे पहले दीपक चहर भी आईपीएल 2022 से ठीक पहले चोटिल हुए थे तो उन्हें भी बीसीसीआई ने उनकी फीस 14 करोड़ रुपये दी थी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news