नारदा स्टिंग मामले (Narada scam) की जाँच कर रही सीबीआई (CBI) ने सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं समेत चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया था
Trending Photos
कोलकाता: CBI की स्पेशल अदालत ने नारदा स्टिंग मामले में गिरफ़्तार तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं को ज़मानत दे दी है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज अनुपम मुखोपाध्याय की अदालत में लगभग डेढ़ घंटे वर्चुअली सुनवाई चली. सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से ऑनलाइन 48 पेज की चार्जशीट दायर की गई और TMC के नेताओं को हिरासत में लिए जाने की अर्जी दाखिल की गई.
सीबीआई की अदालत ने ममता बनर्जी को दो वज़ीर समते चारों नेताओं की हिरासत की अर्जी खारिज कर दी और जमानत देने का हुक्म दिया है. 50 हजार रुपये के निजी बांड पर जमानत की मंजूरी दी गई.
All four leaders - the then ministers of West Bengal govt - arrested by CBI in Narada case have been granted bail by the Court.
— ANI (@ANI) May 17, 2021
क्या है मामला
गौरतलब है कि नारदा स्टिंग मामले की जाँच कर रही सीबीआई (CBI) ने सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं समेत चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया था. इनमें दो वज़ीर भी शामिल हैं. इन सभी नेताओं को उनके घर से निजाम पैलेस में मौजूद सीबीआई दफ़्तर ले जाया गया था और वहाँ उनकी गिरफ़्तारी की गई थी.
ये भी पढ़ें: TMC के 2 मंत्री समेत 4 नेता गिरफ्तार, CBI दफ्तर पहुंची CM ममता बनर्जी, जानिए मामला
इन नेताओं में दो मंत्रियों फ़िरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के अलावा पूर्व मंत्री और अब बीजेपी नेता शोभन चटर्जी और टीएमसी विधायक मदन मित्रा भी शामिल थे. इससे पहले गवर्नर जगदीप धनखड़ ने हाल ही में सीबीआई को इन नेताओं के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर करने की इजाज़त दी थी.
TMC ने किया था कोर्ट जने का एलान
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने अपने नेताओं की गिरफ़्तारी को लेकर अदालत जाने फैसला किया था. टीएमसी के रुक्ने पार्लियामेंट कल्याण बनर्जी ने ये जानकारी दी थी.
टीएमसी रुक्ने पार्लियामेंट कल्याण बनर्जी ने सहाफियों से बातचीत में कहा था, 'सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा था कि कोरोना के दौर में पुलिस किसी को बेवजह हिरासत में न ले या गिरफ्तार न करे. इसके बावजूद सीबीआई और पुलिस ने हमारे चार नेताओं को गिरफ़्तार किया है."
We’re moving to court. You know SC made a judgment during COVID-19 times that police can't unnecessarily detain, arrest any person. Despite that, CBI & police have arrested (our members): TMC MP over the arrest of 4 TMC leaders by CBI pic.twitter.com/pzyTrKJSyz
— ANI (@ANI) May 17, 2021
Zee Salam Live TV: