राज्य सरकारों, प्राइवेट अस्पतालों को कितने रुपए में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज, Serum Institute ने बाताया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam887964

राज्य सरकारों, प्राइवेट अस्पतालों को कितने रुपए में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज, Serum Institute ने बाताया

Covishield Vaccine Price: सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने कहा कि दुनिया की किसी भी वैक्सीन के मुकाबले कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की कीमत काफी कम रखी गई है.

राज्य सरकारों, प्राइवेट अस्पतालों को कितने रुपए में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज, Serum Institute ने बाताया

पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने हुकूमत-ए-हिंद की गाइडलाइंस के मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine)की नई कीमत तय की है. Serum Institute ने बताया कि वैक्सीन की कीमत रियासती सरकारों के लिए एक डोज पर 400 रुपए, जबकि निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए डोज तय की गई है. 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने एक बयान जारी करके कहा, 'अगले दो महीनों में वैक्सीन पैदावार को तेजी से बढ़ाई जाएगी. इसका 50 फीसदी भारत सरकार के वैक्सीनेशन मुहिम को, जबकि बाकी 50 फीसदी रियासती सरकारों और निजी अस्पतालों को दिया जाएगा.'

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि दुनिया की किसी भी वैक्सीन के मुकाबले कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की कीमत काफी कम रखी गई है. कंपनी ने बयाता कि अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए फी डोज, रूसी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए और चीन की वैक्सीन की कीमत 750 रुपए  है. इसके मुकाबके हमारी कीमत कम है. 

ये भी पढ़ें: Positive News: अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं चांद कुरैशी

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मरकज़ी हुकूमत ने एलान किया था कि अब 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैस्कीस लगाई जाएगी और साथ ही ये भी कहा था कि वैक्सीनेशन मुहिम के तीसरे स्टेज के तहत वैक्सीन बनाने वाली कंपनी अपनी पैदावार के 50 फीसदी हिस्सा मरजकी हुकूमत को देगी, जबकि बाकी 50 फसदी को रियासती सरकारों और खुले बाज़ार में बेचने के लिए आज़ाद हैं.

ये भी पढ़ें: West Bengal Election: ईद के दिन वोटिंग पर ओपोजीशन पार्टियों का फूटा गुस्सा, एलेक्शन कमीशन पर लगाया ये आरोप

भारत में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 94 हजार 115 कोरोना के नए मामले सासने आए हैं और 2020 लोगों की जान गई है. इसके साथ भारत में कोरोना मरीजों की कुल तादाद 1 करोड़ 56 लाख 9 हजार 4 तक पहुंच गई है, जबकि 1 लाख 82 हज़ार 570 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.  भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 21 लाख 119 पहुंच गई हैं. ये कुल कोरोना मरीजों की तादाद की 13.8 फीसदी है.

Zee Salam Live TV:

Trending news