बाढ़ में फसे लोगों को सेना ने ऐसे किया रेस्क्यू, Video देख लोग ठोकने लगे सेल्यूट
Advertisement

बाढ़ में फसे लोगों को सेना ने ऐसे किया रेस्क्यू, Video देख लोग ठोकने लगे सेल्यूट

Uttarakhand में लगातार बारिश के कारण हालात नाज़ुक है,पानी का बहाव इतना तेज़ के कि सामने आने वाली चीज़ को बहा ले जााए, लेकिन सेना के जवान अपना फर्ज़ को निभाते हुए लोगों को महफ़ूज़ बाहर निकाल रहे हैं.

बाढ़ में फसे लोगों को सेना ने ऐसे किया रेस्क्यू, Video देख लोग ठोकने लगे सेल्यूट

नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) से तबाही के मंज़र की तस्वीरें आ रही हैं. रामगढ़ में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है और बहुत से लोग मलबे में फंसे हैं जिन्हें अभी भी निकाला जा रहा है. इसी सब के बीच भारतीय सेना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लोगों को सेना ह्यूमन चेन बनाकर रेस्क्यू करते नज़र आ रही है.

पानी का बहाव इतना तेज़ के कि सामने आने वाली चीज़ को बहा ले जााए, लेकिन सेना के जवान अपना फर्ज़ को निभाते हुए लोगों को महफ़ूज़ बाहर निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्री निवास बी.वी (Srinivas BV) ने शेयर किया है. जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा है 'सैल्यूट ब्रेवहार्ट्स'

वीडियो

इस वीडियों पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं कोई देश के वीर जवानों को सैल्यूट करता नज़र आ रहा है तो कोई कह रहा है 'यह हैं असली हीरो'. एक शख्स लिखते हैं कि 'यह कभी ना टूटने वाले पिलर हैं'.

Zee Salaam Live TV

Trending news