तेल की कीमतों को लेकर सपा लीडरों ने असेंबली के सामने किया मुज़ाहिरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Advertisement

तेल की कीमतों को लेकर सपा लीडरों ने असेंबली के सामने किया मुज़ाहिरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मुज़ाहिरे के दौरान समाजवादी कारकुनों ने जमकर हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए. कई बार पुलिस ने उन्हें असेंबली तक पहुंचने से पहले रोकने की कोशिश की.

तेल की कीमतों को लेकर सपा लीडरों ने असेंबली के सामने किया मुज़ाहिरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कारकुनों ने असेंबली के सामने मुज़ाहिरा किया. समाजवादी पार्टी के कारकुन सूबे में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर मुज़ाहिरा कर रहे थे. पुलिस और समाजवादी पार्टी के कारकुनों के बीच तनातनी इसी बीच इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.

मुज़ाहिरे के दौरान समाजवादी कारकुनों ने जमकर हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए. कई बार पुलिस ने उन्हें असेंबली तक पहुंचने से पहले रोकने की कोशिश की. जब कारकुन नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज की कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी के कई कारकुनों को हिरासत में भी ले लिया है. लाठीचार्ज की वारदात में कुछ कारकुनों को चोट भी आई है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news