पाकिस्तान पर आरोप लगते रहे हैं कि वह भारतीय इलाके में संदिग्ध ड्रोन के जरिए हथियार भेजता रहता है. हाल में भारतीय सरहद पर एक संदिग्ध ड्रोन नजर आया जो फायरिंग करने के बाद वापस चला गया.
Trending Photos
श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कभी दहशतगर्दों की दरअंदाज़ी तो कभी दहशतगर्दाना हमले को अंजाम देने की फिराक़ में रहता है. आज सुबह तड़के तक़रीबन 4:15 बजे जम्मू रीजन के अरनिया सेक्टर में ड्रोन की सरगर्मी देखी गई. यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था. ड्रोन की रोशनी देखते ही बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला. कई राउंड की गई फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया. इलाके में तलाशी मुहिम चलायई जा रही है.
ड्रोन के जरिए सरहद पार से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) एक हिकमते अमली के तहत इस पार भेजी जा रही है. जिसे ज़्यादातर हाईवे के नज़दीक गिराया जा रहा है. इसका मकसद है कि आईईडी आसानी से आतंकियों के लिए काम करने वाले मददगारों तक पहुंच जाए.
यह भी पढ़ें: NHAI ने की मिसाल पेश, 105.33 घंटे में 75 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कर बनाया रिकॉर्ड
पुलिस के एक सीनियर अफ़सर बताते हैं कि सरहद पार से हाईवे के आसापास आईईडी इसलिए गिराई जाती है ताकि इसे लेने पहुंचे मददगारों को दिक्कत न हो, यदि कहीं किसी तरह फंसने की हालत आ जाए तो भागने में भी आसानी हो. हाईवे पर गाड़ियों की मूवमेंट ज़्यादा होती है. यहां पहचान करना मुश्किल हो जाता है. इत्तेला के मुताबिक़, कठुआ, अखनूर, अरनिया और सांबा में पिछले एक साल में ड्रोन के जरिए सीमापार से आईईडी और हथियार लाने के सात मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इनमें से किसी एक भी रिसीवर को नहीं पकड़ा गया है.
Video: