Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1191053

फर्जी था हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से रेप और हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर

HYDERABAD ENCOUNTER: तीन सदस्यीय आयोग ने कहा है कि 25 वर्षीय पशु चिकित्सक से बलात्कार-हत्या मामले में चार संदिग्धों को ’जानबूझकर’ मुठभेड़ में मारा गया

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

हैदराबादः हैदराबाद में दिसंबर 2019 में पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में चार संदिग्धों की मुठभेड़ में मौत के सिलसिले में गठित तीन सदस्यीय आयोग ने कहा है कि पुलिस कर्मियों ने ‘जानबूझकर’ गोली चलाई थी. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज वी. एस. सिरपुरकर की सदारत वाले आयोग ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि एनकाउंटर के वक्त संदिग्धों में से तीन नाबालिग थे.

25 वर्षीय पशु चिकित्सक की जली हुई लाश मिली थी
चार संदिग्धों को पुलिस ने 6 दिसंबर को यहां चटनपल्ली में उसी राजमार्ग पर मुबैयना मुठभेड़ में मार गिराया था, जहां 25 वर्षीय पशु चिकित्सक की जली हुई लाश मिली थी. पुलिस ने इल्जाम लगाया था कि 27 नवंबर 2019 को महिला पशु चिकित्सक का अपहरण कर यौन शोषण किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा था कि बाद में आरोपियों ने महिला के शव को जला दिया था.

पुलिस के बयान में काफी विरोधाभास
चार संदिग्धों मोहम्मद आरिफ, चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु, जोलू शिवा और जोलू नवीन को 29 नवंबर, 2019 को पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आयोग ने अपनी 387 पेज की रिपोर्ट में कहा है कि दो संदिग्धों के पुलिस पर कीचड़ और मिट्टी फेंकने, पुलिस से हथियार छीनने और अंधाधुंध गोलीबारी करने के बारे में पुलिस के बयान में काफी विरोधाभास है.

Add Zee News as a Preferred Source

पुलिस दल का पूरा बयान मनगढ़ंत 
सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है, ’’हमारी राय में, मुल्जिमों को जानबूझकर मौत के घाट उतारने के इरादे और इस सोच के साथ गोली मार दी गई थी कि गोली लगने से संदिग्धों की मौत हो जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिकॉर्ड से पता चलता है कि सुरक्षित गृह से लेकर चटनपल्ली में हुई घटना तक का पुलिस दल का पूरा बयान मनगढ़ंत है. संदिग्धों के लिए पुलिस के हथियार छीनना असंभव था और वे आग्नेयास्त्रों को नहीं चला सकते थे. इसलिए, पूरा बयान अविश्वसनीय है.

हर समय कानून का शासन कायम होना चाहिए
रिपोर्ट में आगे क्या प्रक्रिया होनी चाहिये, इसके बारे में कुछ सिफारिशें करते हुए आयोग ने कहा, ’’जिस तरह मॉब लिंचिंग अस्वीकार्य है, उसी तरह तत्काल न्याय का कोई विचार भी अस्वीकार्य है. हर समय कानून का शासन कायम होना चाहिए. अपराध के लिए सजा केवल कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया द्वारा होनी चाहिए.

Zee Salaam

TAGS

Trending news