TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा को ED ने पूछताछ के लिए किया तलब, बैंक डिटेल भी मांगे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam974644

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा को ED ने पूछताछ के लिए किया तलब, बैंक डिटेल भी मांगे

अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा पर इलज़ाम है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं. 

TMC MP Abhishek Banerjee, File Photo

नई दिल्ली: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने बंगाल में एक कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को समन जारी किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अभिषेक बनर्जी लोकसभा में डायमंड हार्बर सीट से नमाइंदगी करते हैं और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कौमी जनरल सेक्रेटरी भी हैं. उन्हें मामले के जांच अधिकारी के सामना दिल्ली में छह सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है, जबकि उनकी पत्नी रुजिरा को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इसी तरह का समन भेजकर एक सितंबर को पेश होने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Corona के बढ़ते मामलों से टेंशन! केंद्र ने राज्यों को स्थानीय स्तर पर सख्ती बढ़ाने का दिया आदेश

अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ दूसरे लोगों को भी अगले महीने अलग-अलग तारीखों पर पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने मरकज़ी जांच एजेंसी (सीबीआई) की नवंबर, 2020 की एक एफआईआर का अध्ययन करने के बाद पीएमएलए की मुज्रिमाना धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में घमासान, Manish Tiwari ने Sidhu पर कसा तंज

सीबीआई की प्राथमिकी में आसनसोल और उसके आसपास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से मुअल्लिक करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले का आरोप लगाया गया है. इस मामले में अनूप माझी उर्फ लाला मुख्य संदिग्ध है. ईडी ने पहले दावा किया था कि अभिषेक बनर्जी इस गैर-कानूनी व्यापार से हासिल धन के लाभार्थी हैं, जबकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है.
(इंपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news