Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फ़ाइनल में तीरंदाज दीपिका कुमारी, निशानेबाज मनु भाकर ने फिर किया निराश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam953366

Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फ़ाइनल में तीरंदाज दीपिका कुमारी, निशानेबाज मनु भाकर ने फिर किया निराश

Tokyo Olympics 2020: 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के रैपिड राउंड में भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत, दोनों का ही प्रदर्शन मायूसकुन रहा.

Deepika Kumari, Manu Parbhakar, File Photo

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए एक अच्छी ख़बर आई है. भारतीय महिला तीरंदाज़ दीपिका कुमारी सटीक 10 निशाने लगाकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं. दीपिका ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए रूसी तीरंदाज़ केसिना पेरोवा को 6-5 से हराया.

दोनों के बराबर पांच-पांच अंक होने के बाद जीत का फ़ैसला शूट ऑफ़ से हुआ. शूट ऑफ़ में पेरोवा ने सात निशाने लगाए. दीपिका को अगले राउंड में पहुंचने के लिए कम से कम आठ निशाने लगाने थे लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सटीक 10 निशाने लगाए और क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Sri: श्रीलंका की भारत पर जबरदस्त जीत, टूट गया 13 सालों से चला आ रहा जीत का सिलसिला

वहीं, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के रैपिड राउंड में भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत, दोनों का ही प्रदर्शन मायूसकुन रहा. मनु भाकर कुल 582 अंकों के साथ 11वें मकाम पर रहीं जबकि फ़ाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम आठवें मकाम पर होना जरूरी था. इसके अलावा, राही सरनोबत 573 अंक ही जुटा पाईं और 32वें मकाम पर रहीं.

आज के आने वाले अहम मुकाबले
एथलेटिक्स -सुबह 08:27 – पुरुष हर्डल – एमपी जबीर

एथलेटिक्स सुबह 09:17 बजे – महिला 100 मीटर – दुती चंद

महिला हॉकी -सुबह 09:17 – भारत बनाम आयरलैंड

बॉक्सिंग – सुबह 08:18 बजे – 57 किलो ग्राम (राउंड ऑफ 16) सिमनजीत कौर

बॉक्सिंग – सुबहर 08:48 बजे – महिला वेल्टर (क्वार्टरफाइनल) – लवलिना बोरोहेगेन

ये भी पढ़ें: नोरा फतेही का Zalima Coca Cola Song इस पाकिस्तानी गाने का है कॉपी, देखिए असली गाना

Zee Salaam Live TV:

Trending news