कल लद्दाख दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह और CDS बिपिन रावत, हालात का लेंगे जायज़ा
Advertisement

कल लद्दाख दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह और CDS बिपिन रावत, हालात का लेंगे जायज़ा

बता दें कि लद्दाख की गलवान वादी में 15-16 जून की रात चीनी फौजियों के साथ पुर तशद्दुद झड़प में हिंदुस्तानी फौज के 20 जवान शहीद हो गए थे

फाइल फोटो

नई दिल्ली: चीन के साथ कशीदगी के बीच जुमा को वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) लद्दाख के दौरे पर जांएगे. यहां में वज़ीरे दिफा और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ फौज की तैयारियों का जायज़ा लेंगे.

इससे पहले 30 जून को LAC पर कशीदगी को लेकर कोर कमांडर सतह की हुई बातचीत में दोनों मुल्कों की फौजों के पीछे हटने पर इत्तफाक राय बनी है लेकिन दोनों ही मुल्कों की फौज अभी पीछे नहीं हटेंगी. LAC पर कशीदगी दूर करने पर इत्तफाक राय जरूर बनी है लेकिन कशीदगी लंबी चलेगा. फौज कब पीछे हटेगी ये अभी तय नहीं है.

बता दें कि लद्दाख की गलवान वादी में 15-16 जून की रात चीनी फौजियों के साथ पुर तशद्दुद झड़प में हिंदुस्तानी फौज के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस दौरान हिंदुस्तानी फौज ने चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया था और 40 के करीब चीनी फौजियों को हताहत किया था. हालांकि यह चीन ने अपने हताहत फौजियों की जानकारी नहीं दी है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news