स्ट्रीट फूड बेचने को मजबूर पत्रकार! वाइरल हुई तस्वीर, मिला काम का ऑफर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1226592

स्ट्रीट फूड बेचने को मजबूर पत्रकार! वाइरल हुई तस्वीर, मिला काम का ऑफर

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से ही यहां की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. इसकी एक तस्वीर यहां वायरल हो रही है.

Afghanistan Journalist

Viral Photo: बीते साल अफगानिस्तान पर जब तालिबान कब्जा कर रहा था. तो इसकी तस्वीरें दुनिया भर में देखी जा रही थीं. यहां से बहुत से ख़तरनाक मंजर दुनिया को देखने को मिल रहे थे. अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज अमेरिका वापस लौट गई. तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर कब्जा किया है तब से यहां आर्थिक तंगी का दौर जारी है. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान को राजनीतिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ा है. तालिबान के सत्ता में आने के बाद यहां की प्रेस की आजादी खो गई है. कुछ ही महीनों में कई पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया गया है. मीडिया आउटलेट्स पर पाबंदी लगाई गई है. यहां कई महिलाओं को नौकरी से निकाला गया है. तालिबान राज आने के बाद अफगानिस्तान के हालात बिगड़ते गए हैं. अफगानिस्तान एक बार फिर कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में है.

इन दिनों अफगानिस्तान के सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्तवीर में एक मशहूर टीवी एंकर को खाना बेचते हुए देखा जा सकता है. मोहम्मदी नाम के ये एंकर परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर फूड बेचने को मजबूर हैं. कबीर हकमल के ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर ट्वीट की गई है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में हकमल ने लिखा कि "मोहम्मदी कई सालों से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा थे, हालांकि, अफगानिस्तान में इस तरह की गंभीर आर्थिक स्थिति है कि उन्हें अब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सड़कों पर खाना बेचना पड़ रहा है." 

बताया जाता है कि मूसा मोहम्मदी ने कई टीवी चैनलों में बतौर एंकर और रिपोर्टर के रूप में सालों काम किया है और अब उनके पास अपने परिवार को खिलाने के लिए कोई इनकम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Watch: स्कूटी के साथ पानी में समा गया कपल, देखने वालों के मुंह रह गए खुले
 
इन दिनों मोहम्मदी की कहानी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. एंकर की ये कहानी जब नेशनल रेडियो और टेलीविजन के अफसरों तक पहुंची तो वहां के महानिदेशक अहमदुल्ला वसीक ने ट्वीट कर कहा कि वह मोहम्मदी को अपने ऑफिस में काम देंगे.

Video:

Trending news