UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में खुलेंगे बाजार? इस संगठन ने योगी सरकार की यह अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam910060

UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में खुलेंगे बाजार? इस संगठन ने योगी सरकार की यह अपील

गर्ग ने कहा कि बाजार के खुलने का वक्त बढ़ाने से कारोबारियों को नुकसान से उबरने में कुछ हद तक मदद मिलेगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कल यानी 31 मई को उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की आखिरी तारीख है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार कुछ छूट देने के साथ साथ पाबंदियां अभी जारी रखेगी. ऐसा ही कुछ दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सराकर ने किया है. 

उत्तर प्रदेश सरकार के ऐलान से पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के एक व्यापारी संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक जून से लॉकडाउन के दौरान राज्य में दुकानों और बाजारों को खोलने का वक्त बढ़ाने की इजाज़त मांगी है. 

यह भी पढ़ें: SBI से अब रोजाना निकाल सकेंगे इतने हज़ार रुपये, पढ़ें और कौन- कौन से नियम बदले

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चीफ रवि कांत गर्ग ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की कोशिशों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री से यह गुज़ारिश की है. गर्ग ने कहा कि बाजार के खुलने का वक्त बढ़ाने से कारोबारियों को नुकसान से उबरने में कुछ हद तक मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Dominica जेल से मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर आई सामने, हाथ पर चोट के निशान?

गर्ग ने पत्रकारों से कहा, "उत्तर प्रदेश कारोबारी कल्याण बोर्ड के ओहदेदार और मेंबर्स में इत्तेफाक राए है कि वाणिज्यिक गतिविधियों की अवधि में विस्तार की जरूरत है."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news