जहेज़ में नहीं मिला महंगा मोबाइल और मोटरसाइकिल तो शोहर ने बोल दिया 'तलाक तलाक तलाक'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam628089

जहेज़ में नहीं मिला महंगा मोबाइल और मोटरसाइकिल तो शोहर ने बोल दिया 'तलाक तलाक तलाक'

छोटी-मोटी बातों पर तीन तलाक देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना इलाके में पेश आय् है. यहां जहेज़ में मोटरसाइकिल व मोबाइल न मिलने पर एक शौहर ने अपनी एहलिया को तलाक दे दिया है

जहेज़ में नहीं मिला महंगा मोबाइल और मोटरसाइकिल तो शोहर ने बोल दिया 'तलाक तलाक तलाक'

दिलीप मिश्र/लखीमपुर खीरी: तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनने के बाद भी यूपी में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. वहीं, छोटी-मोटी बातों पर तीन तलाक देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना इलाके में पेश आय् है. यहां जहेज़ में मोटरसाइकिल व मोबाइल न मिलने पर एक शौहर ने अपनी एहलिया को तलाक दे दिया है.

लखीमपुर खीरी ज़िले में अर्जुननगर मोहल्ले के रहने वाले ज़ाहिद अली ने अपनी बेटी फातिमा की शादी डेढ़ साल पहले नीमगांव थाना इलाके के रायपुर गांव के शहरी मेराज के साथ की थी. शादी में मोटरसाइकिल और कीमती मोबाइल न मिलने की वजह से उसका शोहर, सास, ससुर आये रोज़ उसे तरह-तरह से परेशान करते रहते थे. मुतास्सिरा का इल्ज़ाम है कि जहेज़ की खातिर उसे परेशान किया जाता था. जब वालिद के ज़रिए मांग पूरी नही की गई तो, शोहर ने उसे तीन तलाक दे दिया.

मुतास्सिरा ने नीमगांव कोतवाली जाकर शोहर व उनके एहले-खाना के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मामले में पुलिस सुपरिंटेंडेंट खीरी पूनम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के मुताबिक शोहर समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. जल्द ही मुल्ज़िमीन पर कार्रवाई होगी.

Trending news