बड़ी खुशखबरी: UP में अब सिर्फ Night Curfew, पूरा राज्य हुआ अनलॉक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam916073

बड़ी खुशखबरी: UP में अब सिर्फ Night Curfew, पूरा राज्य हुआ अनलॉक

प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल एक्टिव मामले 14000 रह गए हैं. इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, खत्म नहीं हुआ

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. राज्य के सभी जिलों में 600 से कम एक्टिव केस हो गए हैं. अब सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा.

राज्य में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए हैं. सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इन सभी जिलों में एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं. गुज़िश्ता 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई. रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है.

यह भी देखिए: चिंकी मिंकी ने किया 'तुझसे ही करूं गल्लां दिल दी सच्चियां' पर खूबसूरत डांस, देखिए VIDEO

प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल एक्टिव मामले 14000 रह गए हैं. इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, खत्म नहीं हुआ. थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है. कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करना सभी की जिम्मेदारी है. बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

पिछले दो महीने से ज्यादा समय से कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में लगातार कम हो रहे संक्रमण को देखते हुए अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिए गए हैं.

यह भी देखिए: इस तरह पास होंगे UP Board 10वीं-12वीं के छात्र? जानिए कब जारी हो सकता है रिजल्ट

यूपी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफल सिद्ध हुई है. इसी का परिणाम है कि लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे हैं. 25 करोड़ की आबादी के बाद भी यूपी में जितने एक्टिव केस बचे हैं उतने कई राज्यों में नए केस आ रहे हैं. अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14 हजार बचे हैं.

(आईएएनएस)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news