चिंकी मिंकी ने किया 'तुझसे ही करूं गल्लां दिल दी सच्चियां' पर खूबसूरत डांस, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam916002

चिंकी मिंकी ने किया 'तुझसे ही करूं गल्लां दिल दी सच्चियां' पर खूबसूरत डांस, देखिए VIDEO

हालांकि ज्यादातर उनके फैंस उन्हें चिंकी-मिंकी के नाम से पहचानते हैं लेकिन हकीकी नाम सुरभि और समृद्धि है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में आने के बाद लोगों के दिलों में जगह बना लेने वाली दो जुड़ा बहनें 'चिंकी-मिंकी' (Chinky Minky) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए रोज वो अपनी ताजा तस्वीरें और डांस वीडियो के अपने चाहने वालों के लिए शेयर करती रहती हैं. 

यह भी देखिए: "पैरासिटामोल" गाने पर काले लिबास में कहर ढा रही हैं प्रांजल दहिया, देखें खूबसूरत VIDEO

हालांकि ज्यादातर उनके फैंस उन्हें चिंकी-मिंकी के नाम से पहचानते हैं लेकिन हकीकी नाम सुरभि और समृद्धि है. उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी इसी नाम से है. उन्होंने हाल ही में अपने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत डांस करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि-समृद्धि ने कैप्शन में लिखा है, "तुझसे ही करूं गल्लां दिल दी सच्चियां. पर मेरे लिए आप भी अपना डांस कवर्स बनाएं." 

सुरभि-समृद्धि के ज़रिए शेयर किए गए इस वीडियो में वो बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. इस दौरान दोनों हमेशा की तरह ही एक जेसी ड्रेस पहनी हुई है. सुरभि-समृद्धि रेड रंग की ड्रेस पहनी हुई है. दोनों के इस वीडियो को फैंस खासा पंसद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को अब तक 69 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news