Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1435762

बाबा रामदेव की कंपनी की इन पांच दवाओं पर पाबंदी, विज्ञापन पर भी रोक

Ban on Patanjali Drugs: उत्तराखंड के अथॉरिटीज ऑफ आयुर्वेदिक एंड यूनानी सर्विसेज ने पतंजलि के तहत बनने वाली पांच दवाओं पर पाबंदी लगा दी है. अथॉरिटी ने इनके विज्ञापन पर भी रोक लगा दी है.

बाबा रामदेव की कंपनी की इन पांच दवाओं पर पाबंदी, विज्ञापन पर भी रोक

Ban on Patanjali Drugs: उत्तराखंड के अथॉरिटीज ऑफ आयुर्वेदिक एंड यूनानी सर्विसेज ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की पांच दवाओं के उत्पादन पर पाबंदी लगा दी है. कंपनी पर आरोप है कि उसने लोगों को भटकाने वाला विज्ञापन चलाया, जिसके बाद उस पर कार्रवाई हुई.

'द हिंदू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अथॉरिटीज ऑफ आयुर्वेदिक एंड यूनानी सर्विसेज ने पतंजलि के प्रोडक्ट बनाने वाली दिव्य फार्मेसी को पांच दवाओं को नहीं बनाने के लिए कहा है. कंपनी से इन दवाओं के विज्ञापनों को भी वापस लेने को कहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि के तहत आने वाली कंपनी को 'ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडिज़ एक्ट' का उल्लंघन करते हुए पाया गया. 

Add Zee News as a Preferred Source

जिन दवाओं के उत्पादन पर रोक लगाई गई है उसमें दिव्य मधुग्रिट, दिव्यआईग्रिट गोल्ड, दिव्य थाइरोग्रिट, दिव्य बीपीग्रिट और दिव्य लिपिडोम शामिल है. आयुर्वेदिक और यूनानी सर्विसेज़ के लाइसेंस ऑफ़िसर डॉक्टर जी.सी.एस जंगपंगी की तरफ से खत लिख कर इस पर पाबंदी लगाने को कहा गया. 

यह भी पढ़ें: AIMIM नेता के आलीशान होटल पर चला CM योगी का बुलडोजर, कहा- मुसलमान होने की मिली सजा

दावा है कि यह दवाएं मधुमेह, आंख के इनफ़ेक्शन, थाइरॉइड, ब्लड प्रेशर और कॉलेस्ट्रोल जैसी बीमारियों के इलाज के लिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जब तक इन दवाओं के फार्मुलेशन को मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक इनके उत्पाद को बंद रखें.

डिपार्टमें के अफसर के मुताबिक आगे भी दिव्य फार्मेसी के एडवर्टाइजमेंट को आयुर्वेद एंड यूनानी लाइसेंसस अथॉरिटी से मंजूरी लेनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

इससे पहले डॉक्टर के.वी. बाबू शिकायत की थी कि “उनके एक विज्ञापन में कहा गया कि उनका आई ड्रॉर ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और कई दूसरी आँख से जुड़ी बीमारियों में कारगर है. अगर इनमें से एक भी बीमारी का इलाज ठीक से नहीं हुआ तो शख्स अंधा भी हो सकता है.”

पतंजलि की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “हम पर वो लोग हमला कर रहे हैं, जो दवा की दुनिया में भ्रम और भय का कारोबार करते हैं. हम इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे.”

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

About the Author
author img
Siraj Mahi

सिराज माही युवा पत्रकार हैं. देश, दुनिया और मनोरंजन की खबरों पर इनकी अच्छी पकड़ है. ज़ी मीडिया से पहले वह 'ईटीवी भारत' और 'दि संडे पोस्ट' जैसे मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं. लिखने-पढ़ने के अलावा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news