Video: तेलंगाना में 100 लोगों ने घर में घुसकर किया 24 साल की लड़की का अपहरण; देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1479460

Video: तेलंगाना में 100 लोगों ने घर में घुसकर किया 24 साल की लड़की का अपहरण; देखें वीडियो

Telangana Kidnapping Video: तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले में तक़रीबन 100 लोगों की भीड़ ज़बरदस्ती एक घर में घुस गई और 24 साल की लड़की को अग़वा कर लिया, जो कथित तौर पर एक डॉक्टर बताई जा रही है.

Video: तेलंगाना में 100 लोगों ने घर में घुसकर किया 24 साल की लड़की का अपहरण; देखें वीडियो

Telangana Kidnapping Video: तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हैरान करने के साथ-साथ परेशान भी कर देगा.  रंगा रेड्डी ज़िले से 24 साल की लड़की वैशाली का अपहरण कर लिया गया है. किडनैपिंग का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वायरल वीडियो के मुताबिक़, 100 से भी ज़्यादा लोग पीड़िता के घर में ज़बरदस्ती घुस गए और उसे उठाकर ले गए. इतना ही नहीं, विरोध करने पर भीड़ ने लड़की के पिता को लाठी-डंडों से पीटा और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पीड़िता के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

 

विरोध करने पर लड़की के पिता के साथ मार-पीट
इस वारदात के बाद पीड़ित कुनबे ने पुलिस को बताया है कि लाठी-डंडों से लैस तक़रीबन 100 लोग उनके घर में दाख़िल हुए और उनकी 24 साल की बेटी वैशाली को ज़बरदस्ती उठाकर ले गए. इस दौरान बदमाशों ने पीड़िता के घर में तोड़फोड़ की और एहतेजाज दर्ज कराने पर लड़की के पिता, रिश्तेदारों और पड़ोसियों पर डंडों से हमला किया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. इस सिलसिले में अफसरान ने हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिया है साथ ही मुल्ज़िमीन के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने की बात कही है.

 यह भी पढ़ें: Maharashtra: नासिक में ज़बरदस्त सड़क हादसा; गाड़ियों की टक्कर में 5 छात्रों की मौत

 

पुलिस ने हर मुमकिन मदद का दिया भरोसा
लड़की के अग़वा के बाद पीड़िता की मां ने एक नौजवान पर शक ज़ाहिर किया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले एक लड़के ने उनकी बेटी वैशाली को प्रपोज़ किया था, लेकिन वैशाली ने उसे इनकार कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुतास्सिरा कुनबे की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है .एडिशनल कमिश्नर, राचकोंडा आयुक्तालय, सुधीर बाबू ने एएनआई के मुकाबिक़ कहा कि "पुलिस अफ़सरान ने पीड़िता के माता-पिता से बात करके उनसे जानकारी ली है. यक़ीनन यह एक गंभीर अपराध है. मामले में आईपीसी की दफ़ा 307 और अन्य दफाओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है".

Watch Live TV

Trending news