मगरिबी बंगाल के गवर्नर ने CM ममता बनर्जी के काम पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
Advertisement

मगरिबी बंगाल के गवर्नर ने CM ममता बनर्जी के काम पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

जगदीप धनखड़ ने ट्वीट में लिखा, बिजली, पानी और दूसरी जरूरी सहूलात फौरी तौर पर पहले जैसी की जाएं. ममता बनर्जी यह मीडिया में दावों का समय नहीं है.

फाइल फोटो

कोलकाता: मगरिबी बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने वज़ीरे आला ममता बनर्जी के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह वक्त मीडिया में दावे करने का नहीं बल्कि ज़मीनी सतह पर राहत पहुंचाने का है. 

जगदीप धनखड़ ने ट्वीट में लिखा- 'बिजली, पानी और दूसरी जरूरी सहूलात फौरी तौर पर पहले जैसी की जाएं. ममता बनर्जी यह मीडिया में दावों का समय नहीं है. अब जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने की जरूरत है.' उन्होंने आगे लिखा,'अगर सियासत के बजाय सही वक्त पर तैयारी पर ध्यान दिया जाता तो हालात इतने भयानक नहीं होते. सीनियर वज़ीर का सेंस (तू-तू, मैं-मैं) और MLA की सरे आम पिटाई हकीकी हालात को ज़हिर करती है.'

उन्होंने आगे कहा कि इल्ज़ाम बाज़ी की बजाए देही इलाकों पर ध्यान देना चाहिए, यहां हालात बहुत खराब बने हुए हैं. धनखड़ ने कहा कि मैं आईन के तहत मैं ममता बनर्जी से हालात वाज़ह करने की गुज़ारिश करता हूं.'

Zee Salaam Live Tv

Trending news