जानिए क्या थे किसानों से जुड़े तीन कानून और लंबे अरसे तक सब कुछ छोड़कर क्यों डटे रहे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam801485

जानिए क्या थे किसानों से जुड़े तीन कानून और लंबे अरसे तक सब कुछ छोड़कर क्यों डटे रहे

मरकज़ी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. 12 दिन से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. इस बीच पांच बार केंद्र सरकार के साथ उनकी बात-चीत हुई है लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों खेती कानूनों को वापस करने का बड़ा ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने  इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से माफी मांगते हुए कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. कुछ किसान भाई समझ नहीं पाए. आज गुरू नानक देव का पवित्र पर्व है, यह वक्त किसी को दोष नहीं का नहीं है. आज पूरे मुल्क को बताने आया हूं कि सरकार ने तीनों खेती कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. 

इन कानूनों को लेकर लेकर किसान और सरकार के बीच कई दौर में बात चीत लेकिन किसान और सरकार अपनी-अपनी मांगों को लेकर अड़े और किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सके. जिसके बाद आज पीएम मोदी ने अचानक ही यह बड़ा फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया है. 

यह भी देखिए: अभी खत्म नहीं होगा किसान आंदोलन, Rakesh Tikait ने ट्वीट कर रखी यह मांगें

हम आपको हर वो बात बताएंगे जो इस आंदोलन से जुड़ी है. इसके लिए सबसे पहले आपको उन तीन कानूनों को भी जानना चाहिए जिसके खिलाफ किसान सड़कों पर हैं.

पहला कृषि कानून
किसान उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक 2020: इसका उद्देश्य विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा गठित कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) द्वारा विनियमित मंडियों के बाहर कृषि उपज की बिक्री की अनुमति देना है. सरकार का कहना है कि किसान इस कानून के जरिये अब एपीएमसी मंडियों के बाहर भी अपनी उपज को ऊंचे दामों पर बेच पाएंगे. निजी खरीदारों से बेहतर दाम प्राप्त कर पाएंगे.
 
क्यों है विरोध?
लेकिन, सरकार ने इस कानून के ज़रिये एपीएमसी मंडियों को एक सीमा में बांध दिया है. एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) के स्वामित्व वाले अनाज बाजार (मंडियों) को उन बिलों में शामिल नहीं किया गया है. इसके जरिये बड़े कॉर्पोरेट खरीदारों को खुली छूट दी गई है. बिना किसी पंजीकरण और बिना किसी कानून के दायरे में आए हुए वे किसानों की उपज खरीद-बेच सकते हैं.
 
किसानों के डर की वजह
किसानों को यह डर है कि सरकार धीरे-धीरे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खत्म कर सकती है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. लेकिन केंद्र सरकार साफ कर चुकी है कि एमएसपी को खत्म नहीं किया जाएगा.

यह भी देखिए: रांची में भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगी रोक? झारखंड हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला


सरा कृषि कानून
किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक 2020: इस कानून का उद्देश्य अनुबंध खेती यानी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की इजाजत देना है. किसान की जमीन को एक निश्चित राशि पर एक पूंजीपति या ठेकेदार किराये पर लेगा और अपने हिसाब से फसल का उत्पादन कर बाजार में बेचेगा.

किसानों के डर की वजह
किसान इस कानून का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि फसल की कीमत तय करने व विवाद की स्थिति का बड़ी कंपनियां लाभ उठाने का प्रयास करेंगी और छोटे किसानों के साथ समझौता नहीं करेंगी.


तीसरा कृषि कानून
आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक: यह कानून अनाज, दालों, आलू, प्याज और खाद्य तिलहन जैसे खाद्य पदार्थों के उत्पादन, आपूर्ति, वितरण को विनियमित करता है. यानी इस तरह के खाद्य पदार्थ आवश्यक वस्तु की सूची से बाहर करने का प्रावधान है. इसके बाद युद्ध व प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थितियों को छोड़कर भंडारण की कोई सीमा नहीं रह जाएगी. 

किसानों के डर की वजह
किसानों का कहना है कि यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि आम जन के लिए भी खतरनाक है. इसके चलते कृषि उपज जुटाने की कोई सीमा नहीं होगी. उपज जमा करने के लिए निजी निवेश को छूट होगी और सरकार को पता नहीं चलेगा कि किसके पास कितना स्टॉक है और कहां है?

Zee Salaam LIVE TV

Trending news