Maharashtra News: सपा नेता अबू आजमी ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ठाकरे पर टोल के नाम पर आंदोलन करके पैसे सेटलमेंट करने का इल्जाम लगाया है.
Trending Photos
Maharashtra News: सपा नेता और विधायक अबू आजमी ने मनसे चीफ राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राज ठाकरे पर टोल के नाम पर आंदोलन करके पैसे सेटलमेंट करने का इल्जाम लगाया है. दरअसल, मुंबई के टोल नाकों पर 1 अक्टूबर से टोल टैक्स के दाम बढ़ जाएंगा, जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. अक्सर मनसे चीफ राज ठाकरे ने टोल नाकों पर बढ़ते दामों को लेकर आंदोलन करते रहते हैं.
सपा नेता आजमी से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या टोल पर बढ़े दामों को लेकर राज ठाकरे आंदोलन करेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया, "राज ठाकरे का टोल को लेकर आंदोलन सिर्फ पैसे के लिए होता है. पैसे का सेटलमेंट होने के बाद उनका आंदोलन खत्म हो जाता है."
ये भी पढ़ें:- तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
आगे उन्होंने सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा, "मोदी सरकार सिर्फ मुंबई को लूट रही है. टोल के दाम बढ़ाने की क्या जरूरत है, टोल के बढ़े दाम टोल माफियाओं से मिलीभगत का नतीजा है."
महाराष्ट्र सड़क विकास निगम ने मुंबई की सीमाओं पर मौजूद टोल बूथों पर आज यानी 1 अक्टूबर से टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य की सीमा पर 5 टोल बूथ आते हैं. राज्य सड़क विकास निगम के मुताबिक, मौजूदा तय रेट में 1 अक्टूबर से मिनी बसों के लिए 10 रुपये, ट्रकों और बसों के लिए 20 रुपये और कारों के लिए 5 रुपये टोल टैक्स की बढ़ोतरी होगी.
Zee Salaam