एक बैल मर गया तो खातून खुद बैलगाड़ी खींचने को हुई मजबूर, देखिए वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam680717

एक बैल मर गया तो खातून खुद बैलगाड़ी खींचने को हुई मजबूर, देखिए वीडियो

इस परिवार के 2-3 अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसने में भी यह वीडियो देखा उसका दिल पसीज उठा.

फाइल फोटो...

इंदौर: महाराष्ट्र से राजस्थान के सफर पर निकला एक परिवार जिसका एक बैल रास्ते में मर गया था. उसकी जगह खातून को खुद बैलगाड़ी में जुतना पड़ा. घर पहुंचने की उम्मीद में बारी-बारी से कभी खातून इसे खींचती तो कभी दोनों मर्द. यह तस्वीर इंदौर बायपास की है. बैलगाड़ी का पहिया भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. 

इस परिवार के 2-3 अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसने में भी यह वीडियो देखा उसका दिल पसीज उठा, आलम यह है कि यह वीडियो तेज़ी से सोशल साइट पर फैल रहा है और साबिक वज़ीरे आला कमलनाथ ने शिवराज हुकूमत पर भी निशाना साधा है. 

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि शिवराज जी आंखें खोलो, नींद से जागो, बेबस, लाचार मज़दूरों की हालत देखो, उनकी सुध लो. वल्लभ भवन से हुकूमत को बाहर निकालो. आपके सारे दावे हवा- हवाई साबित हुए हैं. सूबे की सरहदें, अहम शाहराहें आज भी मज़दूरों से भरी पड़ी हैं, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

Zee Salaam Live TV

Trending news