IPL Prize Money: जानिए किस तरह नोटों की बारिश करता है BCCI, किसको मिलते हैं कितने करोड़
Advertisement

IPL Prize Money: जानिए किस तरह नोटों की बारिश करता है BCCI, किसको मिलते हैं कितने करोड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सिर सज चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने यह खिताब चोथी बार अपना नाम किया है. आईपीएल में खेलने वाले हर खिलाड़ी पहले फ्रेंचाइजी खरीदती है, तभी खिलाड़ी मैदान पर अपनी पसीना बहाते हैं.

File PHOTO

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सिर सज चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने यह खिताब चोथी बार अपना नाम किया है. आईपीएल में खेलने वाले हर खिलाड़ी पहले फ्रेंचाइजी खरीदती है, तभी खिलाड़ी मैदान पर अपनी पसीना बहाते हैं. यह बात तो आप सभी जानते होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि आईपीएल का खिताब अपना नाम करने वाली टीम को कितनी रकम मिलती है?

अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह बीसीसीआई टीमों में रकम बांटती है और इतना ही नहीं, बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को भी इनामी रकम देता है जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन परफॉर्म किया. जैसे ऑरेंज कैप होल्डर, पर्पल कैप होल्डर वगैरह. 

यह भी देखिए: IPL FINAL: मैच जीतने के बाद किससे मोबाइल पर बात कर रहे हैं MS Dhoni? देखिए VIDEO

साल 2019
➤ खिताब जीतने वाली टीम को मिली रकम- 20 करोड़ रुपये
➤ रनर अप रही टीम को मिली रकम- 13 करोड़ रुपये
➤ प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 9-9 करोड़ रुपये

यह भी देखिए: IPL Final: मैच जीतने के बाद कुछ इस तरह झूमी धोनी, रैना और उथप्पा की पत्नी, देखिए VIDEO

साल 2020
➤ खिताब जीतने वाली टीम को मिली रकम- 10 करोड़ रुपये
➤ रनर अप रही टीम को मिली रकम- 6.25 करोड़ रुपये
➤ प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 4.375 करोड़ रुपये
नोट कोरोना वायरस के चलते ईनामी रकम में कटौती की गई थी.

साल 2021
➤ साल 2021 में भी पिछले यानी 2020 की तरह ही इनामी रकम दी जाएंगी. क्योंकि इस साल भी कोरोना वायरस का असर लीग साफ नजर आया है. 

➤ ऑरेंज कैप होल्डर (टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला) – 10 लाख रुपये
➤ पर्पल कैप होल्डर (टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला) -10 लाख रुपये
➤ मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर – 10 लाख रुपये
➤ एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – 10 लाख रुपये
➤ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी – 10 लाख
➤ गेम चेंजर – 10 लाख रुपये

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news