वायरल हो रहा वीडियो cricket.com.au नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. यह वीडियो मार्श कप (Marsh Cup) का बताया जा रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप क्रिकेट को पसंद करते हैं तो फिर आपने एक से बढ़कर एक कैच देखे होंगे. कई बार यह भी देखा होगा कि बाउंड्री वाले कैच को दो खिलाड़ी मिलकर पूरा करते हैं लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि दो खिलाड़ी बड़ी मेहनत कर बाउंड्री से बाहर जा रही गेंद को कैच में तब्दील कर रहे हों और उन्हीं का तीसरा खिलाड़ी सिर्फ खड़ा-खड़ा सारी मेहनत पर पानी फेर देता है. शायद आप कहेंगे कि नहीं हमने ऐसा कभी नहीं देखा लेकिन आज हम आपको ऐसे ही कैच का वीडियो दिखाने जा रहे हैं.
इस तरह के कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो cricket.com.au नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. यह वीडियो मार्श कप (Marsh Cup) का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज ऑफ स्टम्प की गेंद को लेग साइड में हिट करता है. गेंद काफी ऊंची जाती है लेकिन वहां पर खड़े फील्डर ने उसे कैच में तब्दील करने की कोशिश और वो कामयाब हुआ.
देखिए VIDEO:
Trying to salvage something out of 2021 #MarshCup pic.twitter.com/WLxxeCHeWL
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 13, 2021
फील्डर ने बाउंड्री से बाहर जाकर गेंद को ऊपर उछाल दिया हालांकि गेंद अभी भी ग्राउंड के अंदर नहीं पहुंची थी क्योंकि फील्डर ने उसे बाउंड्री के काफी बाहर जाकर वापस फेंका था. फिर भी एक दूसरे खिलाड़ी ने गेंद फिर से बाउड्री के और करीब फेंक दिया. जिसके बाद एक अन्य फील्डर ने बड़े ही आसानी से उस गेंद पकड़ लिया और पहले दो फील्डर्स की मेहनत पर पानी फेरते हुए बाउंड्री से बाहर जा पहुंचा.
ZEE SALAAM LIVE TV