आज दिखेगा साल का सबसे बड़ा सुपरमून, जानिए पूरी ABCD, हिरण से संबंध
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1255390

आज दिखेगा साल का सबसे बड़ा सुपरमून, जानिए पूरी ABCD, हिरण से संबंध

पिछले महीने 14 जून को सोशल मीडिया पर चांद की कई दिलकश तस्वीरें वायरल हो रही थीं. क्योंकि इस दिन हमें सुपरमून देखने को मिला था. जिसे स्ट्रॉबेरी मून भी कहा जाता है. यह चांद पूर्णिमा का था और इसको इसलिए स्ट्रॉबेरी मून कहा जाता है क्योंकि इसी समय के दौरान स्ट्रॉबेरी की फसल तोड़ी जाती है. 

File PHOTO

अगर आप में से कोई इस साल के जून के महीने में सुपरमून या Strawberry मून को देखने से चूक गया हो तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आज यानि 13 जुलाई को एक बार फिर से आप इस सुपरमून को देख सकते हैं जो की इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून होने जा रहा है. इस सुपरमून को buck moon भी कहा जाता है.

क्यों इसे बक मून कहते हैं?

Mississippi State University's Deer Ecology and Management Lab के मुताबिक जुलाई के महीने में आने वाले इस सुपरमून को Buck Moon इसलिए कहा जाता है क्यूंकि जून- जुलाई के महीने के दौरान नर हिरन के सिंह तेज़ी से विकसित होते हैं या बढ़ते हैं और इस दौरान अपने सबसे बड़े आकर में होते हैं और इनके सिंह हर हफ्ते करीब 2-2 इंच तक बड़े हो सकते हैं.

यह भी देखिए:
12 जुलाई को ही एक और गेंदबाज़ कर चुका है बुमराह जैसा कारनामा, जानिए 4 साल पहला इतिहास

कब और कहां दिखेगा यह बक मून?

नासा के मुताबिक, 2022 का यह सबसे बड़ा और दूसरा सुपरमून इस हफ्ते तीन दिन तक रहेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा, "चंद्रमा इस वक्त के आसपास लगभग तीन दिनों तक, मंगलवार की सुबह से शुक्रवार की सुबह तक दिखाई देगा." बुधवार (13 जुलाई) को सुबह 5:00 बजे एड (Eastern Daylight Time) / (2:30 PM IST), चंद्रमा 2022 के लिए पृथ्वी के अपने निकटतम बिंदु पर पहुंचेगा यानी 357,264 किलोमीटर की दूरी पर. नासा ने कहा कि बुधवार की शाम तक, शाम 9:44 बजे EDT (Eastern Daylight Time)/(सुबह 7:14 बजे IST) समाप्त हो जाएगा, पूर्णिमा दक्षिण-पूर्वी क्षितिज से 5 डिग्री ऊपर दिखाई देगी.

यह भी देखिए:
Rakhi Sawant बोलीं 'मैं दूंगी एक पैगम्बर को जन्म', वीडियो हो रहा है वायरल

पृथ्वी के कितने करीब होगा चांद

"जुलाई का फुल बक मून इस साल किसी भी अन्य पूर्ण चंद्रमा की तुलना में जमीन के करीब परिक्रमा करता है, जिससे यह 2022 का सबसे बड़ा और सबसे चमकीला सुपरमून बन जाता है! अपने निकटतम बिंदु पर, बक मून पृथ्वी से 357,264 किमी दूर होगा, इसलिए यह जून के स्ट्राबेरी चंद्रमा से बाहर निकलता है.

यह भी देखिए:
जानिए, रोज कितनी देर सोते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क; अच्छी नींद के लिए दी सलाह

कब दिखेगा अगला सुपरमून?

सुपरमून' तब देखा जा सकता है जब एक पूर्ण चंद्रमा पृथ्वी के निकटतम अण्डाकार कक्षा में आने के साथ मेल खाता है. निकटतम बिंदु को पेरिगी (Perigee) कहा जाता है. 'सुपरमून' शब्द को 1979 में ज्योतिषी रिचर्ड नोल ने गढ़ा था लेकिन इसे आधिकारिक खगोलीय शब्द नहीं माना जाता है. शब्द की सामान्य समझ के मुताबिक, 'सुपरमून' या तो एक अमावस्या या पूर्णिमा को संदर्भित करता है जो तब होता है जब चंद्रमा परिधि के 90% के भीतर होता है. 2022 का पहला सुपरमून जून में और साल का तीसरा और फाइनल अगस्त में उदय होगा. उसके बाद अगला सुपरमून 18 सितंबर, 2024 को दिखाई देगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news