Viral Video: बेटी ने कराई 50 साल की मां की दूसरी शादी; कहा-आप अब तक की सबसे ख़ूबसूरत दुल्हन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1487741

Viral Video: बेटी ने कराई 50 साल की मां की दूसरी शादी; कहा-आप अब तक की सबसे ख़ूबसूरत दुल्हन

Mother-Daughter Viral Video: मां और बेटी के अनोखे  रिश्ते का एहसास कराता हुआ एक वीडिया इंटरनेट पर ख़ूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक बेटी अपनी 50 साल की मां का दूसरा विवाह करवाती नज़र आ रही है. शिलांग की इस बेटी का नाम देब आरती रिया चक्रवर्ती है.

Viral Video: बेटी ने कराई 50 साल की मां की दूसरी शादी; कहा-आप अब तक की सबसे ख़ूबसूरत दुल्हन

Mother-Daughter Viral Video: मां और बेटी के बीच एक ख़ास रिश्ता होता है. एक मां अपनी बेटी की दोस्त होने के साथ- साथ उसकी गुरु भी होती है. जब भी बेटी को मां की ज़रूरत होती है वह हर मोड़ पर उसका साथ देती है. बेटी भी अपने फ़र्ज़ से पीछे नहीं हटती और साये की तरह मां का साथ देती है और उसकी ज़िम्मेदारियों का बोझ उठाने में मदद करती है. फिर अचानक कभी ऐसा होता है कि किसी मोड़ पर मां अपने बारे में सोचना छोड़ देती है लेकिन बेटियां उनके बारे में सोचना नहीं छोड़ती. मां और बेटी का रिश्ता सिर्फ़ एक रिश्ता नहीं, एक एहसास है.

वीडियो ने जीता दिल
मां और बेटी के अनोखे  रिश्ते का एहसास कराता हुआ एक वीडिया इंटरनेट पर ख़ूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक बेटी अपनी 50 साल की मां का दूसरा विवाह करवाती नज़र आ रही है. शिलांग की इस बेटी का नाम देब आरती रिया चक्रवर्ती है, जिन्होंने अपनी मां की शादी की तक़रीब की एक ख़ूबसूरत रील फैंस के साथ शेयर की है. कैप्शन में देब आरती ने अपने जज़्बात का इज़हार किया. उन्होंने लिखा "मैंने अपने ज़िंदगी में ऐसी अद्भुत, बोल्ड और आत्मविश्वासी महिला कभी नहीं देखी.आप एक अद्भुत महिला हैं और मैं आपके लिए प्यार और ख़ुशी की दुआ करती हूं. मैं आपके अच्छे जीवन की कामना करती हूं और आप हमेशा सबसे अच्छे की हक़दार हैं. आप अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं".

 

बेटी देब आरती की तारीफ़
बेटी की ओर से साझा किए गए वीडियो को यूज़र्स काफ़ी पसंद कर रहे हैं और इस पर प्यार भरे कमेंट लिख रहे हैं. एक यूज़र ने रिएक्शन देते हुए लिखा, "यह ख़ूबसूरत है. जब आप ख़ुश हैं, तो यह मायने नहीं रखता कि दूसरे क्या कहते हैं."एक और यूज़र ने कमेंट किया, "देब तुम इतनी खूबसूरत अद्भुत बेटी हो. काश सभी बेटियां तुम जैसी होतीं", जबकि एक और यूज़र ने कहा, "सुंदर, सुंदर, सुंदर, आपको और आपकी मां और उनके साथी को मेरी शुभकामनाएं. यह अविश्वसनीय है."

Watch Live Tv

Trending news