120 people died in cardiac arrest after Seoul crowd surge: अफसरान ने कहा है कि मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है, क्योंकि लाशों की अभी कोई गिनती नहीं हुई है. लाशें सड़कों पर बिखरी पड़ी है और अस्पतालों में भी कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
Trending Photos
सियोलः साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन के दौरान भगदड़ मचने से लगभग 120 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा एक तंग सड़क पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ आने और फिर वहां भगदड़ मचने से हुई है. भीड़ ने एक दूसरे को कुचल दिया. इस भगदड़ में 150 से ज्यादा लोग ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं.
सियोल के योंगसन फायर ब्रिगेड के चीफ़ चोई सेओंग-बीओम ने कहा कि मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है, क्योंकि सनीचर की रात इटावन के अवकाश जिले में भगदड़ के बाद सियोल के अस्पतालों में वर्कर्स ज़ख़्मियों को ले जा रहे थे, जिनकी अभी कोई सही ख़बर नहीं मिली है और महलूकीन की तादाद में इज़ाफ़ा मुमकिन है.
Dozens in cardiac arrest in #Halloween crowds in #SouthKorea
There were reportedly 100,000 revellers in the area celebrating the first outdoor no-mask Halloween event since the pandemic, says Media Reports pic.twitter.com/BZhjmaE0mC
— M. Nuruddin (@nuristan97) October 29, 2022
अफसरान का कहना है कि ऐसा माना जा रहा था कि सियोल में एक होटल के पास तंग गली में बड़ी भीड़ के आगे बढ़ने के बाद लोगों की कुचलकर मौत हो गई.
कुछ लोकल मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि भगदड़ उस वक़्त मच गई जब वहां पर कोई बड़ी हस्ती बिना कोई ख़बर दिए पहुंच गई थी और उस तक पहुंचने के लिए भीड़ उतावली हो रही थी. साउथ कोरिया के सद्र यूं सुक येओल ने एक बयान जारी करके अफ़सरान से ज़ख़्मियों का तेज़ी से इलाज करने और उत्सव मनाने वाली जगहों की सिक्योरिटी का जायज़ा लेने का हुक्म दिया है.
ऐसी ख़बरों के लिए विज़िट करें zeesalaam.in