बंग्लादेश: मस्जिद की 6 AC में एक साथ हुआ धमाका, 13 नमाज़ियों की मौत, 30 ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam742048

बंग्लादेश: मस्जिद की 6 AC में एक साथ हुआ धमाका, 13 नमाज़ियों की मौत, 30 ज़ख्मी

मेहकमा फायर ब्रिगेड के एक अफसर अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा, हमें खदशा है कि पाइप लाइन से गैस लीक हुई और खिड़कियां बंद होने की वजह से गैस मस्जिद के अंदर जमा हुई.

 बंग्लादेश: मस्जिद की 6 AC में एक साथ हुआ धमाका, 13 नमाज़ियों की मौत, 30 ज़ख्मी

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक मस्जिद में गैस पाइपलाइन में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और 30 के करीब लोग ज़ख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में लोग नमाज़ पढ़ रहे थे. ज़ख्मियों को अस्पताल में ले दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि ज़ख्मियों में ज्यादातर शदीद तौर पर जल चुके हैं.

बर्न यूनिट के को-ऑर्डिनेटर सामंता लाल सेन ने कहा कि एक बच्चे समेत तेरह लोगों की मौत हो गई. उन्होंने ने आगे बताया कि मरने वालों की तादाद में मज़ीद इज़ाफा हो सकता है क्योंकि उनमें से कई की ज्यादा जलने की वजह से हालत संगीन बनी हुई है.

मेहकमा फायर ब्रिगेड के एक अफसर अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा, "हमें खदशा है कि पाइप लाइन से गैस लीक हुई और खिड़कियां बंद होने की वजह से गैस मस्जिद के अंदर जमा हुई. उसके बाद जब एयर कंडीशनर (AC) चालू किए गए तो चिंगारी की वजह से यह धमाका हुआ. उन्होंने बताया कि मस्जिद के सभी छह एयर कंडीशनर फट गए हैं."

Zee Salaam LIVE TV

Trending news